स्टर्लिंग-बायोटेक मामले में अहमद पटेल के घर पहुंची ईडी, कर रही पूछताछ

स्टर्लिंग-बायोटेक मामले में अहमद पटेल के घर पहुंची  ईडी, कर रही पूछताछ

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सोनिया गांधी के पूर्व राजनीतिक सचिव अहमद पटेल पर प्रवर्तन निदेशालय का शिकंजा कसने लगा है. ईडी की टीम अहमद पटेल के घर पहुंची है, जहां उनसे स्टर्लिंग-बायोटेक मामले में पूछताछ की जा रही है. अहमद पटेल ने कोरोना वायरस से उत्पन्न हुए हालात, अपनी उम्र और स्वास्थ्य का हवाला देते हुए पूछताछ के लिए उपस्थित होने में असमर्थता जताई थी.

जानकारी के अनुसार अहमद पटेल से मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत पूछताछ की जा रही है. बताया जाता है कि जांच के दौरान संदेसारा मामले के एक मुख्य गवाह ने चेतन संदेसरा, अहमद पटेल, उनके बेटे फैसल पटेल और उनकी वकील बेटी मुमताज से शादी करने जा रहे इरफान सिद्दीकी के बीच संबंधों को लेकर खुलासे किए थे.

संदेसरा समूह के एक कर्मचारी सुनील यादव ने आरोप लगाया था कि इरफान सिद्दीकी, संदेशरा समूह के निदेशक चेतन संदेसरा के साथ नई दिल्ली की पुष्पांजलि फर्म में आते-जाते थे. चेतन संदेसरा भी इरफान के वसंत विहार स्थित निवास पर जाते रहते थे. आरोपों के अनुसार चेतन, इरफान सिद्दीकी को भारी मात्रा में नकदी सौंपते थे.