अमेरिकी हाउस में विरोधी रिपब्लिकन का बहुमत, बाइडन ने दी बधाई, बोले- मिलकर काम करेंगे

अमेरिकी हाउस में विरोधी रिपब्लिकन का बहुमत, बाइडन ने दी बधाई, बोले- मिलकर काम करेंगे

रिपब्लिकन पार्टी ने मामूली बहुमत से ही सही, लेकिन अमेरिकी संसद के इस महत्वपूर्ण सदन में बहुमत हासिल कर लिया है। इससे पार्टी की 2024 की राह भी थोड़ी आसान हो जाएगी। हालांकि, उसे अपेक्षित बड़ी जीत नहीं मिली है, इसलिए वह थोड़ी निराश है। 

अमेरिका में हाल ही में हुए मध्यावधि चुनाव के एक सप्ताह बाद विरोधी दल रिपब्लिकन पार्टी ने निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में बहुमत हासिल कर लिया। उसे 218 सीटें मिल गईं, जो बहुमत के लिए जरूरी हैं। राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस जीत के लिए रिपब्लिकन पार्टी को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि वे सभी के साथ मिलकर काम करने को तैयार हैं। 

रिपब्लिकन की इस जीत के लिए राष्ट्रपति बाइडन ने उन्हें बधाई दी। उन्होंने वादा किया कि वे अमेरिकी लोगों की भलाई के लिए अपने राजनीतिक विरोधियों के साथ मिलकर काम करेंगे। उन्होंने रिपब्लिकन नेता केविन मैकार्थी को बहुमत हासिल करने पर बधाई देते हुए कहा कि अमेरिका के कामकाजी परिवारों के हित में वे सदन में रिपब्लिकन के साथ काम करने को तैयार हैं। बाइडन ने बयान जारी कर कहा "मैं किसी के साथ काम करूंगा, भले रिपब्लिकन हों या डेमोक्रेट।'