महाराष्ट्र: बम रखने की धमकी के बाद मंत्रालय की सुरक्षा बढ़ाई गई, जांच में कुछ नहीं मिला

महाराष्ट्र: बम रखने की धमकी के बाद मंत्रालय की सुरक्षा बढ़ाई गई, जांच में कुछ नहीं मिला

महाराष्ट्र में मंत्रालय में बम रखने की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया। रविवार को एक अनजान शख्स ने मुंबई पुलिस कंट्रोल रूप में कॉल करके बम रखे होने की जानकारी दी। बम की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और बम स्क्वॉड को मौके पर भेज दिया गया। 

हालांकि, शख्स का दावा गलत निकला और तलाशी के दौरान मंत्रालय में ऐसी कोई भी आपत्तिजनक चीज नहीं मिली। पूरे मंत्रालय की जांच करने के बाद पुलिस को थोड़ी राहत मिली। बता दें कि मंत्रालय महाराष्ट्र सरकार का प्रशासनिक मुख्यालय है और पहले इसे सचिवालय के नाम से जाना जाता था।

बम की सूचना मिलने के बाद एहतियात तौर पर मंत्रालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फोन पर बम रखने की सूचना देने वाले शख्स की पुलिस ने पहचान कर ली है। शख्स नागपुर का रहने वाला है और उसने 12 फरवरी 2020 में भी धमकी दी थी कि राजस्व विभाग के सचिव को गिरफ्तार किया जाए नहीं तो वह मंत्रालय के सामने आत्मदाह कर लेगा। फिलहाल मंत्रालय परिसर में बड़ी संख्या में पुलिस तैनात कर दी गई है।