शुभमन गिल ने बताया, युवराज सिंह की वापसी से टीम को फायदा मिलेगा

शुभमन गिल ने बताया, युवराज सिंह की वापसी से टीम को फायदा मिलेगा

जब से भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने ऐलान किया है कि वो संन्यास से वापसी कर घरेलू क्रिकेट में पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के लिए खेलना चाहते हैं, तब से ही उनके फैन्स में काफी उत्साह है। वो अपने पसंदीदा क्रिकेटर को एक बार फिर चौके-छक्के उड़ाते देखना चाहते हैं। युवराज के इस फैसले का कई लोगों ने स्वागत किया है, वहीं कुछ लोगों ने माना है कि वो यह फैसला युवाओं की खातिर ले रहे हैं। इस बीच, पंजाब टीम के ही सदस्य और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने कहा है कि अगर ऐसा होता है तो इससे युवाओं को अपना गेम को अच्छा करने में काफी मदद मिलेगी।

पीटीआई से बात करते हुए शुभमन गिल ने बताया कि, ''यह हमारे लिए निश्चित तौर पर अच्छा कदम होगा। मैंने युवी पाजी के साथ कुछ सप्ताह बिताए हैं। मैंने उनके साथ ट्रेनिंग भी की साथ ही नेट पर प्रैक्टिस भी की। एक अनुभवी खिलाड़ी के टीम में होने से से पूरी टीम को फायदा होता है।'' गिल ने कहा कि युवी पाजी के जुड़ने से हमें सिर्फ मैदान पर ही नहीं बल्कि मैदान के बाहर भी काफी मदद मिलेगी और यह काफी अच्छा अनुभव होगा।

युवराज के करियर की बात करें तो उन्होंने 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इसके बाद युवराज ने पिछले साल दो विदेशी लीग में हिस्सा लिया था जिसमें ग्लोबल टी-20 कनाडा और अबु धाबी टी-10 लीग शामिल है। बता दें कि युवराज सिंह ने भारत के लिए 40 टेस्‍ट, 304 वनडे और 58 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में हिस्सा लिया। इसमें उन्होंने क्रमश: 1900, 8701 और 1177 रन बनाए। युवराज ने टेस्ट में 9, वनडे में 111 और टी-20 में 28 विकेट झटके। उन्होंने वह 2007 में टी-20 वर्ल्‍डकप और 2011 में वनडे वर्ल्‍डकप जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा थे।