इमरान खान: कश्मीर का राग अलापा, भारत की तारीफ भी की और अपनी ही सेना पर लगा दिया गंभीर आरोप

इमरान खान: कश्मीर का राग अलापा, भारत की तारीफ भी की और अपनी ही सेना पर लगा दिया गंभीर आरोप

एक-एक रोटी के लिए तरस रहा पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पूरा देश आर्थिक संकट से जूझ रहा है। एक तरह से कंगाली के कगार पर है। देश में एक-एक किलो के आटे के लिए लोग एक-दूसरे का खून कर रहे। पेट्रोल-डीजल के दाम सातवें आसमान पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा लगभग खत्म ही है। अगर कर्ज नहीं मिला तो पूरा पाकिस्तान दिवालिया हो जाएगा। ऐसे में भी पाकिस्तान के नेता अपने देश को सुधारने की बजाय कश्मीर का राग अलापने में जुटे हैं। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का कश्मीर को लेकर एक बयान आया है। इसमें उन्होंने पीएम मोदी से कहा है कि भारत से रिश्ते तभी आगे बढ़ेंगे जब पीएम मोदी कश्मीर का विशेष दर्जा बहाल कर देंगे। हालांकि, इस बीच इमरान भारत की तारीफ करना नहीं भूले। 

इमरान खान मंगलवार की शाम लाहौर स्थित अपने आवास पर विदेशी मीडिया से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, 'भारत ने कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म कर दिया था। अब भारत के साथ बातचीत करने का एकमात्र तरीका यह है कि पहले मोदी प्रशासन इसे फिर से बहाल करे।'