अर्नब के वायरल चैट को लेकर शिवसेना हमलावर, कहा- गोस्वामी पर एक्शन ले मोदी सरकार

अर्नब के वायरल चैट को लेकर शिवसेना हमलावर, कहा- गोस्वामी पर एक्शन ले मोदी सरकार

शिवसेना ने रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी की लीक हुई व्हाट्सएप चैट को लेकर केंद्र पर हमला बोला है। शिवसेना ने कहा है कि यह देश की आंतरिक सुरक्षा का उल्लंघन है और टीवी पत्रकार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

दरअसल, बीते दिनों अर्नब गोस्वामी और बार्क के पूर्व सीईओ पार्थो दासगुप्ता के बीच की कुछ कथित वॉट्सऐप चैट्स सामने आईं। इंटरनेट पर वायरल हो रहीं ये चैट्स टीआरपी मामले में मुंबई पुलिस द्वारा दायर सप्लीमेंट्री चार्जशीट का हिस्सा हैं। ट्विटर पर इन कथित चैट्स के विभिन्न हिस्से वायरल हैं। इस चैट में बालाकोट एयर स्ट्राइक से तीन दिन पहले किसी बड़ी स्ट्राइक का जिक्र भी है।

इन वायरल वॉट्सऐप चैट्स में अर्नब गोस्वामी 23 फरवरी, 2019 को तत्कालीन बार्क सीईओ से कहते कि 'कुछ बड़ा' होने वाला है, जिसके बाद जब उनसे कहा गया कि क्या यह दाऊद के बारे में है तो वह जवाब देते हैं, ''नहीं सर, पाकिस्तान। इस बार कुछ अहम होने जा रहा है।'' पार्थो दासगुप्ता अगले जवाब में स्ट्राइक का जिक्र करते हैं तो अर्नब कहते हैं, ''नॉर्मल स्ट्राइक से बड़ी स्ट्राइक होने वाली है और उसी समय कुछ कश्मीर में भी अहम होगा।''

गौरतलब है कि साल 2019 में 14 फरवरी को पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था, जिसके बाद 26 फरवरी को भारत ने बालाकोट एयरस्ट्राइक कर पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों को धवस्त कर दिया था। हालांकि, इस चैट में कितनी सच्चाई है, यह तय कोर्ट को करना है।