यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर के घर पर छापेमारी

यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर के घर पर छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर के ख़िलाफ़ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही ईडी ने राणा कपूर के मुंबई स्थित आवास पर छापेमारी भी की.

ईडी के अधिकारियों ने बताया कि राणा कपूर के पश्चिम मुंबई स्थित आवास समुद्र महल पर शुक्रवार शाम को तलाशी शुरू की गई.

यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ़ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत की गई है और इसका मक़सद सबूत जुटाना है.

इससे पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि यस बैंक के जमाकर्ताओं का पैसा पूरी तरह सुरक्षित है और सरकार उनका नुक़सान नहीं होने देगी.

यस बैंक के संकट में होने की ख़बर आने के बाद शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "मैं भरोसा दिलाना चाहती हूं कि यस बैंक के हर जमाकर्ता का धन सुरक्षित है. रिज़र्व बैंक ने मुझे भरोसा दिलाया है कि यस बैंक के किसी भी ग्राहक को कोई नुक़सान नहीं होगा.''