खरगोन बीईओ आफ़िस बना सुरेश पन्वार्, भाटिया का 'चाय पार्टी' अड्डा

खरगोन बीईओ आफ़िस बना सुरेश पन्वार्, भाटिया का 'चाय पार्टी' अड्डा

खरगोन बीईओ से डेढ़ साल पहले ही हटा दिए गए सहायक ग्रेड-2 सुरेश पन्वार और सेवानिवृत्त अकाउंटॆन्ट हरचरण भाटिया ने फ़िर से उसी आफ़िस को  'चाय पार्टी' का अड्डा बना लिया है.

खबर इंडिया के सिलसिलेवार खुलासो के बाद पन्वार को अगस्त 2019 में बीईओ आफ़िस से हटाकर कन्या उमावि क्र. 1 में पदस्थ कर दिया गया था. बावजूद इसके, बगैर किसी निर्देश के सुरेश पन्वार अभी भी बीईओ आफ़िस में अड्डा जमाए रहता है. भाटिया, जो कन्या उमावि बरूड से सेवानिवृत्त हुआ है, ने भी बीईओ आफ़िस में ही डेरा डाल दिया है.

"इन दोनों के बैवजह जमे रहने से आफ़िस की गोपनियता बुरी तरह से प्रभावित हो रही है. अपनी अच्छी कार्यशैली के लिए विख्यात बीईओ साहब श्री अरविंद श्रीवास्तव जी को इस बारे में तत्काल सख्त कदम उठाना चाहिए" खरगोन बीईओ के एक सुत्र ने खबर इंडिया को बताया.

सुत्रो के मुताबिक सुरेश पन्वार ने पिछले डेढ साल में वापस खरगोन बीईओ में वापसी की तमाम कोशिशॆ की, लेकिन नाकामी मिली. अब ट्रान्सफ़र सीजन फ़िर से आ गया है, तो इस बार सुरेश पन्वार जुगाड जमाने में फ़िर से लग गया है.