गुजरात से जुड़े हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के तार, ससुराल बड़ौदा में पिछले साल यूं बना प्लान

गुजरात से जुड़े हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के तार, ससुराल बड़ौदा में पिछले साल यूं बना प्लान

होली 2020 पर मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार के रंग में भंग पड़ गया है। कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा 10 मार्च को इस्तीफा दिया जाने से कमलनाथ की चौदह माह पुरानी सरकार अल्पमत में आ गई है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद कांग्रेस पार्टी छोड़ने का फैसला लिया और पार्टी से इस्तीफा सोनिया गांधी को भेज दिया है, जिसे स्वीकार कर लिया गया है।

बता दें कि मध्य प्रदेश की सियासत में तूफान ला देने वाले सिंधिया के इस्तीफे के तार गुजरात से जुड़े हैं। मीडिया की खबरों में दावा किया जा रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे की प्लानिंग गुजरात के बड़ौदा स्थित उनके ससुराल में हुई। मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार के खिलाफ बागी होने और कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा देने की पूरी पटकथा चार माह पहले सिंधिया के ससुराल में लिखी गई और होली 2020 पर इसेे अलमीजामा पहनाया गया है।

गुजरात के बड़ौदा के गायकवाड़ मराठा राजरिवार की प्रियदर्शनी से 12 दिसंबर 1994 को ज्योतिरादित्य सिंधिया की शादी हुई। ससुराल होने के कारण सिंधिया का बड़ौदा में आना जाना लगा रहता है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने भी गुजरात चुनाव के दौरान उन्हें बड़ौदा क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी थी। बड़ौदा के आसपास की जो सीटें उसे जीताने की जिम्मेदारी सिंधिया को सौंपी गई थी। सिंधिया इस दौरान जाकर वहां प्रचार भी किया था। सिंधिया नवंबर 2019 में गए थे बड़ौदा उधर, बड़ौदा महाराज से प्रधानमंत्री मोदी से अच्छे रिश्ते बताए जाते हैं। यहीं वजह है कि पीएम मोदी ने पहली बार लोकसभा चुनाव भी बड़ौदा सीट से लड़ा था। मीडिया की खबरों के मुताबिक कि नवंबर 2019 में बड़ौदा महाराज के यहां पारिवारिक कार्यक्रम था। उसमें देशभर से सियासी जगत के कई लोग पहुंचे थे। सिंधिया ने भी शिरकत की थी। सियासी हलकों में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि यहीं पर बड़ौदा महाराज के साथ सिंधिया ने अपनी वर्तमान राजनीतिक स्थिति को लेकर चर्चा की।

कांग्रेस में सिंधिया बिल्कुल ही अलग-थलग पड़ गए थे। पार्टी न तो उन्हें प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी देने को तैयार थी और न ही राज्यसभा भेजने को। ऐसे में सिंधिया के पास कोई रास्ता नहीं बचता था। बड़ौदा महाराज से नरेंद्र मोदी के रिश्ते जगजाहिर हैं। इसी फैमिली पार्टी में सिंधिया के आगे की सियासी सफर पर चर्चा हुई। कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपने सोशल प्रोफाइल से कांग्रेस का नाम हटा दिया था। उसके बाद सिंधिया आगे की तैयारी में जुट गए थे। आखिरकार उन्होंने 10 मार्च 2020 को इस्तीफा दे दिया।