दिल्ली के कंटेनमेंट जोन में सभी घरों का होगा सर्वे, कोरोना मरीजों के लिए केंद्र देगा 500 रेलवे कोच: अमित शाह

दिल्ली के कंटेनमेंट जोन में सभी घरों का होगा सर्वे, कोरोना मरीजों के लिए केंद्र देगा 500 रेलवे कोच: अमित शाह

 दिल्ली में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे मामलों से हालात खराब होते जा रहे हैं. राजधानी में बढ़ते संक्रमण (Covid-19 Infection) को लेकर रविवार को गृहमंत्री अमित शाह ने बैठक रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल सहित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. मीटिंग के बाद अमित शाह ने कहा, 'दिल्ली के कन्टेनमेंट जोन में कॉनटैक्ट मैपिंग अच्छे से हो पाए, इसके लिए घर-घर जाकर हर एक व्यक्ति का व्यापक स्वास्थ्य सर्वे किया जाएगा. जिसकी रिपोर्ट 1 सप्ताह में आ जाएगी. साथ ही अच्छे से मॉनिटरिंग हो इसके लिए वहां हर व्यक्ति के मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करवाई जाएगी.' इस मीटिंग में दिल्ली में दोबारा लॉकडाउन लागू करने पर फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है.

पढ़ें मीटिंग के अपडेट्स:-

>>अमित शाह ने कहा, 'दिल्ली में कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए बेड की कमी को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने तुरंत 500 रेलवे कोच दिल्ली को देने का निर्णय लिया है. इन रेलवे कोच से न सिर्फ दिल्ली में 8,000 बेड बढ़ेंगे, बल्कि यह कोच कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए सभी सुविधाओं से लैस होंगे.'