भारत का पहला राफेल लेने जा रहे रक्षा मंत्री पेरिस में ही करेंगे शस्त्र पूजा

भारत का पहला राफेल लेने जा रहे रक्षा मंत्री पेरिस में ही करेंगे शस्त्र पूजा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) इस बार पेरिस (Paris) में शस्त्र पूजन (हथियारों की पूजा) करेंगे. राजनाथ सिंह इस बार दशहरे (Dussehra) के मौके पर पेरिस में रहेंगे. दरअसल आठ अक्टूबर को भारत को अपना पहला राफेल मिलने वाला है. राफेल विमान लेने के लिए रक्षा मंत्री खुद पेरिस जा रहे हैं.

सूत्रों के मुताबिक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह फ्रांस में सबसे पहले राफेल फाइटर जेट में उड़ान भरेंगे. खास बात ये है कि जिस दिन राफेल भारत के सुपुर्द किया जाएगा उसी दिन भारतीय वायुसेना दिवस भी है. इसी दिन राजनाथ सिंह बोर्डिओक्स के पास मेरिनैक में राफेल जेट रिसीव करेंगे. बताया जाता है कि नौ अक्टूबर को राजनाथ सिंह, वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ एयर मार्शल एचएस अरोड़ा और अन्य वरिष्ठ वायुसेना अधिकारियों के साथ पेरिस पहुंचेंगे.