केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव, अस्‍पताल में भर्ती

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव, अस्‍पताल में भर्ती

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्‍होंने रविवार शाम को एक ट्वीट में यह जानकारी दी। उनकी तबीयत तो ठीक है लेकिन डॉक्‍टर्स के कहने पर गुरुग्राम के मेदान्‍ता अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। शाह ने कहा कि शुरुआती लक्षण दिखने पर उन्‍होंने टेस्‍ट कराया था और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्‍होंने लोगों से अनुरोध किया जो भी पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आएं हों, वे खुद को आइसोलेट करवा कर अपनी जांच कराएं।

देश में कोविड-19 आउटब्रेक की शुरुआत से ही शाह लगातार मॉनिटरिंग में लगे थे। राजधानी दिल्‍ली की स्थिति को उन्‍होंने पर्सनली मॉनिटर किया। उन्‍होंने दिल्‍ली में कई कोविड केयर सेंटर्स और अस्‍पतालों का दौरा किया था। वह गृह और स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अधिकारियों संग बैठक कर कोविड-19 की ताजा स्थिति पर अपडेट लेते थे। लॉकडाउन के बाद देश में अनलॉक की प्रक्रिया को लेकर गाइडलाइंस तैयार करवाने में भी शाह की अहम भूमिका रही है।

शाह एक दिन पहले ही लोकमान्‍य बाल गंगाधर तिलक की 100वीं पुण्‍यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे। वहां उनके साथ मंच पर और भी लोग मौजूद थे।

बीते 24 घंटों में 54,735 नए मामले सामने आए हैं। नए मामलों के साथ देश में कोरोना के मामले 17,50,723 हो गए हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों से मिली। वहीं 24 घंटे की अवधि में 853 लोगों ने कोरोनावायरस के कारण दम तोड़ दिया। संक्रमण के कुल 17,50,723 मामलों में से, 5,67,730 मामले सक्रिय हैं, वहीं 11,45,629 लोग बीमारी से उबर गए और उन्हें छुट्टी दे दी गई है, जबकि वायरस से लड़ाई में 37,364 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।