“जय अग्रसेन ग्रुप” ने मीरा गार्डन में आयोजित की खाटू श्याम जी की भजन संध्या

इंदौर: “जय अग्रसेन ग्रुप” ने अपने चिर-परिचित अंदाज में मीरा गार्डन में खाटू श्याम जी की भजन संध्या का आयोजन किया। इस भव्य आयोजन में सैकड़ों भक्तगणों ने भजनों की गंगा में डूबकर आनंद की अनुभूति की।
गायक जितेंद्र पटेल ने अपनी मधुर और भावपूर्ण आवाज में एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी, जिससे सभी उपस्थित भक्तगण झूम उठे। उनके भजनों ने हर दिल को छू लिया, खासकर “एक बात पूछती हूं बताओ ना बाबूजी” भजन पर उपस्थित सभी की आंखों में आंसू थे।
इस आयोजन में सभी ने भक्ति के रस में सरोबार होकर समर्पण भाव से भजन संगीतमयी वातावरण का आनंद लिया। कार्यक्रम के बाद, अंकूट महाप्रसादी का आयोजन हुआ, जिसमें सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम की सफलता में संरक्षक राजेश जी बंसल, समन्वयक प्रयोग गर्ग, प्रमुख सलाहकार सुरेश अग्रवाल (रामपिपलिया), अतुल बंसल, राजेन्द्र गोयल (समाधान), सुरेश संध्या गुप्ता, नारायण गोयल, बालकिशन अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल और अन्य सभी गणमान्य सदस्यों का अहम योगदान रहा।
इस अवसर पर जय अग्रसेन ग्रुप के संस्थापक संजय अग्रवाल (सियागंज), नीलेश अग्रवाल, अविनाश अग्रवाल, रितेश अग्रवाल, गौरव गर्ग (निक्की), गौरव अग्रवाल (कलानी नगर) और तरुण बंसल का भी विशेष योगदान रहा।
जय अग्रसेन ग्रुप हमेशा ऐसे धार्मिक और भक्ति से सरोबार आयोजनों को आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे हर कोई भक्ति के अद्भुत अनुभव का आनंद उठा सके।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?






