सीसीएस द्वारा भोपाल में बेटियां स्कॉलरशिप के तहत छात्राओं के लिए कार्यशाला आयोजित

सीसीएस द्वारा भोपाल में बेटियां स्कॉलरशिप के तहत छात्राओं के लिए कार्यशाला आयोजित
नई दिल्ली स्थित सेंटर फॉर सिविल सोसाइटी (CCS) एक स्वतंत्र थिंक टैंक है, जो शिक्षा, आजीविका और शासन में नीति सुधारों पर कार्य करती है। यह अनुसंधान, प्रशिक्षण और संवाद के माध्यम से नीतिगत परिवर्तन लाने का प्रयास करती है। देश के अलग अलग राज्यों में इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (ITI) में STEM विषयों की पढाई करने वाली छात्राओं को सी.सी.एस द्वारा P&G शिक्षा बेटियां स्कॉलरशिप के तहत छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है, ताकि वे अपनी शिक्षा पूरी कर सकें और खुद को समाज में काबिल बना सके |
इसी पहल के तहत, दिनांक 27 और 28 फरवरी 2025 को भोपाल के गवर्नमेंट ITI कॉलेज,गोविंदपुर में STEM कोर्स की छात्राओं के लिए दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। यह कार्यशाला छात्राओं के संचार (कम्युनिकेशन), साक्षात्कार (इंटरव्यू) कौशल और वित्तीय प्रबंधन के बारे में उन्हें सशक्त करने के उद्देश्य से आयोजित की गई।
इस कार्यशाला का संचालन
सी.सी.एस टीम से स्नेहल ठाकरे, अनिल और कृपा द्वारा किया गया। कार्यशाला के दौरान छात्राओं को प्रभावी संवाद, साक्षात्कार की तैयारी और आत्मविश्वास बढ़ाने से संबंधित महत्वपूर्ण पहलुओं पर मार्गदर्शन दिया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को रोजगार के अवसरों के लिए बेहतर तरीके से तैयार करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना था।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?






