लालचंद राजपूत ने टीम इंडिया के मुख्य कोच के लिए आवेदन दिया

लालचंद राजपूत ने टीम इंडिया के मुख्य कोच के लिए आवेदन दिया

भारत और मुंबई के पूर्व सलामी बल्लेबाज लालचंद राजपूत ने भी टीम इंडिया के मुख्य कोच पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। राजपूत ने मंगलवार को मुख्य कोच पद के लिए आवेदन किया। 

सके अलावा भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर रॉबिन सिंह ने भी इस पद के लिए खुद को दावेदार के तौर पर पेश किया है। बीसीसीआई ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के बाद टीम के नए कोच के लिए विज्ञापन निकाला था। इस विश्व कप में भारतीय टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था जहां उसे न्यू जीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। 

फिलहाल, बोर्ड ने रवि शास्त्री की अध्यक्षता वाले मुख्य कोचिंग स्टाफ का कार्यकाल भारत के वेस्ट इंडीज दौरे तक बढ़ा दिया है। 

इस साल मई से राजपूत जिम्बाब्वे टीम की कोचिंग कर रहे थे। राजनीति दखलअंदाजी के चलते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने जिम्बाब्वे क्रिकेट को सस्पेंड कर दिया है।