क्रिकेट का मेला खत्म, अब चढ़ेगा फुटबॉल का खुमार, मेसी से लेकर रोनाल्डो तक दिखाएंगे जादू

क्रिकेट का मेला खत्म, अब चढ़ेगा फुटबॉल का खुमार, मेसी से लेकर रोनाल्डो तक दिखाएंगे जादू

ऑस्ट्रेलिया में 29 दिनों तक चला क्रिकेट का मेला संपन्न हो गया है। टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड ने रविवार (13 नवंबर) को पाकिस्तान को हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया। क्रिकेट के मैदान के बाद अब खेल प्रेमियों को फुटबॉल के मैदान पर जादू देखने को मिलेगा। चार साल में एक बार होने वाला फुटबॉल का सबसे बड़ा टूर्नामेंट विश्व कप कतर में 20 नवंबर से शुरू हो रहा है। 28 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को खेला जाएगा।

दुनिया के दिग्गज फुटबॉल लियोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो सहित कई स्टार खिलाड़ी मैदान पर अपना जादू दिखाने को बेताब हैं। इस दौरान कई रिकॉर्ड टूटने के साथ-साथ कुछ कीर्तिमान भी स्थापित होंगे। क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी पांच विश्वकप खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो जाएंगे। इससे पहले मैक्सिको के एंटोनियो, जर्मनी के लोथार मथायस, मैक्सिको के राफेल मार्क्यूज और इटली के जियानल्यूगी बुफॉन पांच-पांच विश्वकप खेल चुके हैं।