श्रेयस अय्यर ने कैप देने वाले गावस्कर का ही तोड़ दिया रेकॉर्ड

श्रेयस अय्यर ने कैप देने वाले गावस्कर का ही तोड़ दिया रेकॉर्ड

एक वक्त था जब भारतीय क्रिकेट में मुंबई का बोलबाला होता था। प्लेइंग इलेवन के आधे से ज्यादा खिलाड़ी इसी शहर से आते थे। विजय मांजरेकर, गावस्कर, वेंगसरकर, तेंदुलकर, आगरकर ने अलग-अलग समय पर इस शहर की नुमाइंदगी की। हिटमैन रोहित शर्मा भी मुंबई का झंडा बुलंद करते हैं। अब मुंबई क्रिकेट की इसी परम्परा को श्रेयस अय्यर बढ़ा रहे हैं।

सुनील गावस्कर से डेब्यू कैप दिलवाना राहुल द्रविड़ के स्टाइल का हिस्सा है। पुराने रिवाज की वापसी है। दरअसल, अपने बचपन के जिस हीरो के पोस्टर्स को युवा क्रिकेटर कमरे की दीवरों पर टांगते हैं। अगर वही आपके डेब्यू मैच से चंद मिनट पहले कंधे पर हाथ रखे और शाबाशी दे तो वही होगा, जो श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू मैच में किया।

1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू करते हुए सुनील गावस्कर ने 65 रन बनाए थे। वहीं अय्यर पहले दिन का खेल खत्म होने तक 75 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रेयस से अब दूसरे दिन शतक की भी उम्मीद है। पुजारा और रहाणे के जल्दी आउट होने के बाद टीम इंडिया बैकफुट पर नजर आ रही थी, लेकिन जडेजा के साथ मिलकर शानदार साझेदारी करते हुए भारत अब मैच में आगे है।