31 मार्च तक देश में नहीं चलेगी कोई पैसेंजर ट्रेनें, रेलवे का बड़ा ऐलान

31 मार्च तक देश में नहीं चलेगी कोई पैसेंजर ट्रेनें, रेलवे का बड़ा ऐलान

कोरोना वायरस के कारण भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। भारतीय रेलवे ने आज 22 मार्च मध्यरात्रि से 31 मार्च तक सभी ट्रेनें रद करने का फैसला लिया है। इस दौरान केवल मालगाड़ी ही चलेंगी।  बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू का अह्वान किया था। रेलवे भी इसमें पूरी जिम्मेदारी के साथ भूमिका निभा रहा है। इस अभूतपूर्व पहल के मद्देनजर रेल मंत्रालय ने शनिवार रात 12 बजे से रविवार रात 10 बजे के बीच देश में रेल यातायात को पूरी तरह बंद रखने का निर्णय लिया।

रेलवे पहले ही अधिकांश ट्रेनों को रद कर चुका है। रेलवे द्वारा जारी एक नए आदेश के अनुसार, केवल मालगाड़ियां 22 मार्च की मध्यरात्रि से 31 मार्च की मध्यरात्रि तक चलेंगी। हालांकि, कुछ उपनगरीय सेवाएं और कोलकाता मेट्रो रेल सेवा 22 मार्च की मध्यरात्रि तक जारी रहेंगी। 

इसके बाद, इन सेवाओं को 31 मार्च की मध्यरात्रि तक रोक दिया जाएगा। भारतीय रेलवे के एक प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी है। 

रेल मंत्रालय ने अधिकारियों से प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से लोगों को इसकी जानकारी देने का आदेश दिया है। इसके अलावा इसके बारे में जानकारी यात्रियों को एसएमएस के माध्यम से भी देने की बात कही गई है। देश के विभिन्न हिस्सों में आवश्यक आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए, माल गाड़ियों की आवाजाही जारी रहेगी।