पटना में बिरला फर्टिलिटी एंड आईवीएफ के दो सफल वर्षों की सुगम और किफायती फर्टिलिटी केयर की उपलब्द्धि

पटना (बिहार), 6 दिसंबर 2024: बिरला फर्टिलिटी एंड आईवीएफ, भारत के तीसरे सबसे बड़े आईवीएफ नेटवर्क ने पटना सेंटर में अपने दो सफल वर्षों का सेलिब्रेशन किया। इस उत्सव में उन माता-पिता और बच्चों ने भाग लिया, जिन्होंने सेंटर के चिकित्सीय उत्कृष्टता और असाधारण सेवा के माध्यम से पैरेंटहुड के ख़ूबसूरत अनुभव को महसूस किया है। उन्होंने सेंटर में उत्कृष्ट फर्टिलिटी केयर के अनुभवों के बारे में बात करते हुए, बिरला फर्टिलिटी एंड आईवीएफ के प्रति अपने संतोषजनक भावनाओं को साझा किए।
बिरला फर्टिलिटी एंड आईवीएफ ने हमेशा अपने पेशेंट्स को होलिस्टिक सपोर्ट प्रदान करते हुए इंडस्ट्री में अग्रणी सफलता दर बनाए रखा है। सेंटर इंटरनेशनल स्टैंडर्ड्स का पालन करते हुए अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और पर्सनलाइज्ड केयर के द्वारा क्लिनिकली रिलायबल परिणाम प्रदान करता है।
अभिषेक अग्रवाल, सीईओ, बिरला फर्टिलिटी एंड आईवीएफ, ने इस अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए टीम की सराहना की। उन्होंने कहा, "पटना सेंटर के दो साल पूरा होना हमारे लिए बेहद ख़ुशी की बात है। यहां हमारे ऑपरेशन्स का आधार रहा है लोगों को एडवांस्ड फर्टिलिटी केयर इमोशनल सपोर्ट के साथ देना। बिहार के लोगों द्वारा हम पर किए गए विश्वास के लिए हम आभारी हैं। हमें ख़ुशी है की हमें उनका परिवार का सपना पूरा करने का अवसर मिला। आगे भी हम उन्नत रिप्रोडक्टिव देखभाल तथा अत्याधुनिक फर्टिलिटी उपचार उपलब्ध कराते रहेंगे।”
पूर्वी भारत में विस्तार के लिए बिरला फर्टिलिटी एंड आईवीएफ की योजना पर रौशनी डालते हुए उन्होंने बताया, “हमारी योजना पूर्वी भारत में अपना नेटवर्क मजबूत बनाने और विस्तार करने की है। इसके अंतर्गत हम ने अगले 12-18 महीनों में कोलकाता में 2-3 सेंटर और भुवनेश्वर में दूसरा सेंटर शुरू करने की योजना बनाई है।”
डॉ. अनुपम कुमारी, कंसल्टेंट और सेंटर हेड, बिरला फर्टिलिटी एंड आईवीएफ, पटना ने साझा किया, “हमारे सेंटर में हम उन्नत टेक्नोलॉजी और पर्सनलाइज्ड ट्रीटमेंट के जरिए एक्सपर्ट फर्टिलिटी केयर प्रदान करने पर ध्यान देते हैं। आईयूआई और आईवीएफ से लेकर फर्टिलिटी प्रिजर्वेशन तक, हम एक ही छत के नीचे विश्वस्तरीय सेवाएं उपलब्ध कराते हैं। दो साल का यह सफर हमारे पेशेंट्स और उनके परिवारों के प्रति हमारी निष्ठा का प्रतीक है। हमारा लक्ष्य फर्टिलिटी केयर को और अधिक सुगम और किफायती बनाना है ताकि सभी को आवश्यक सपोर्ट मिल सके। हम फर्टिलिटी की समस्याओं के बारे में जागरुकता बढ़ाना चाहते हैं ताकि इसका समय पर निदान और इलाज संभव हो सके।”
बिरला फर्टिलिटी एंड आईवीएफ पटना सेंटर आईयूआई, आईवीएफ, इक्सी, एग फ्रीजिंग, और ट्रीटमेंट्स जैसे ट्यूबल ब्लॉकेज, पीसीओडी और एंडोमेट्रियोसिस के लिए सेवाएं प्रदान करता है। सेंटर की ट्रांसपेरेंट प्राइसिंग और 0% EMI ऑप्शन, इंटरनेशनल और सुलभ फर्टिलिटी केयर को सभी के लिए उपलब्ध बनाते हैं। अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और टीम की एक्सपेर्टीसे के साथ, पटना सेंटर दम्पत्तियों को उनके परिवार के सपने को पूरा करने में सहायता करता है।
बिरला फर्टिलिटी एंड आईवीएफ के बारे में
बिरला फर्टिलिटी एंड आईवीएफ 3 बिलियन डॉलर के सी.के. बिरला ग्रुप के अधीन कार्यरत सी के बिरला हैल्थकेयर कंपनी का ब्रैंड है। सी.के. बिरला हैल्थकेयर कंपनी देशभर में मल्टी-डिसीप्लीनरी हॉस्पीटल्स चेन, सी.के बिरला हॉस्पलटल तथा विस्तृत फर्टिलिटी समाधानों को पेश करने वाली बिरला फर्टिलिटी एंड आईवीएफ का संचालन करती है। इसने 2020 में परिचालन शुरू किया था और लॉन्च के लगभग 3 वर्षों में इसके नेटवर्क में देशभर के 18 राज्यों और 37 शहरों में 50 सेंटर कार्यरत हैं।
‘श्रेष्ठ सेवा, सर्वश्रेष्ठ परिणाम ‘ के सिद्धांत पर अमल करने वाले बिरला फर्टिलिटी एंड आईवीएफ ने गर्भधारण के विज्ञान के साथ देखभाल की संकल्पना को जोड़ा है। यह बेहतरीन क्लीनिकल परिणामों, अनुसंधान तथा सहानुभूतिपूर्ण देखभाल का भरोसा दिलाते हुए दुनियाभर में फर्टिलिटी के भविष्य में बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है।
बिरला फर्टिलिटी एंड आईवीएफ कई प्रकार के विस्तृत एवं विशिष्ट फर्टिलिटी उपचारों जैसे इन-विट्रो फर्टिलाइज़ेशन (आईवीएफ), इंट्रासाइटोब्लास्मिक-स्पर्म इंजेक्शन (आईसीएसआई), इंट्रायूटराइन इन्सेमिनेशन (आईयूआई), फ्रोज़न एम्ब्रयो ट्रांसफर (एफईटी), ब्लास्टोसिस्ट कल्चर, पुरुषों एवं महिलाओं के लिए फर्टिलिटी उपचार, कैंसर फर्टिलिटी प्रीज़रवेशन, प्रीइंप्लांटेशन जेनेटिक स्क्रीनिंग (पीजीएस) और प्रीइंप्लांटेशन जेनेटिक डायग्नॉसिस (पीजीडी) की पेशकश करती है।
बिरला फर्टिलिटी एंड आईवीएफ को आर्ट एंड आईवीएफ 2024 में आईएचडब्ल्यू सिल्वर अवार्ड फॉर एक्सीलेंस, ईटी Healthworld.com नेशनल फर्टिलिटी अवार्ड्स 2024 – आईवीएफ/फर्टिलिटी चेन ऑफ द ईयर (ईस्ट), तथा इस क्षेत्र में अभूतपूर्व सेवाओं एवं योगदान के लिए आईवीएफ क्लीनिक ऑफ ईयर (ईस्ट) पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।
सी.के. बिरला हॉस्पीटल® के बारे में
3 बिलियन डॉलर का सी के बिरला ग्रुप भारतीय बहुराष्ट्रीय व्यावसायिक समूह है। 35,000 से अधिक कर्मचारियों वाला यह समूह देश-विदेश में 49 निर्माण सुविधाओं का संचालन करता है और टैक्नोलॉजी, ऑटोमोटिव, होम एवं बिल्डिंग तथा हैल्थकेयर समेत विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय है।
समूह की सभी कंपनियां ग्राहकों, भागीदारों तथा समुदायों के लिए, विश्वसनीय संबंधों एवं परोपकार के माध्यम से दीर्घकालिक मूल्य-सृजन करने की महत्वाकांक्षा साझा करती हैं। पिछले सात दशकों में, ग्रुप द्वारा स्थापित ट्रस्ट एंड फाउंउेशन, विज्ञान, टैक्नोलॉजी, शिक्षा, कला तथा संस्कृति संवर्धन के जरिए सोशल डेवलपमेंट एवं हैल्थकेयर एडवांसमेंट के जरिए सक्रिय रूप से सपोर्ट करते हैं।
सी.के. बिरला ग्रुप की कंपनियों में बिरलासॉफ्ट लिमिटेड, एचआईएल लिमिटेड, ओरियंट इलैक्ट्रिक लिमिटेड, सी.के बिरला हैल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड जो कि सी.के. बिरला हॉस्पीटल तथा बिरला फर्टिलिटी एंड आईवीएफ का संचालन करती है, जीएमएमसीओ लिमिटेड, नेशनल इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (एनबीसी बियरिंग्स की निर्माता), ओरियंट सीमेंट लिमिटेड, ओरियंट पेपर एंड इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड, एवटेक लिमिटेड, और नियोसिम शामिल हैं।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?






