राजीव पाठक के नेतृत्व में युवाओं को नरेंद्र मोदी सक्षम युवा अभियान से जोड़ने के लिए किराड़ी में पदयात्रा का आयोजन

नवंबर 23, 2024 - 18:15
नवंबर 23, 2024 - 18:17
 0
राजीव पाठक के नेतृत्व में युवाओं को नरेंद्र मोदी सक्षम युवा अभियान से जोड़ने के लिए किराड़ी में पदयात्रा का आयोजन

किराड़ी में 10 हजार युवाओं के लिए निःशुल्क स्किल ट्रेनिंग और रोजगार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से शुरू की गई 'नरेंद्र मोदी सक्षम युवा अभिमान' पदयात्रा के तहत आज एक विशाल पदयात्रा का आयोजन किया गया। 

भारतीय जनता पार्टी दिल्ली के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजीव पाठक के नेतृत्व में आयोजित इस पदयात्रा का उद्देश्य युवाओं को जागरूक करना और उन्हें रोजगार के अवसरों से जोड़ना था। यह पदयात्रा प्रताप विहार 3, ए ब्लॉक; प्रताप विहार 2, नाले वाला रोड; कर्ण विहार, पन्नी मार्किट; जगदंबा मार्किट; अमन विहार, गुज्जर चौक; हरि एनक्लेव; रतन विहार (फर्नीचर मार्किट); किराड़ी चौक; मुबारक पुर रोड; मछली मार्किट; गोल मार्किट, प्रताप विहार; नीठारी चौक; इंदिरा एनक्लेव 2 (शनि बाजार); गोरा गुप्ता रोड; मस्जिद वाला रोड; एफ ब्लॉक, छठ तालाब; मंगल बाजार; छपन्न भोग, थाना, सोम बाजार और शनि बाजार सहित कई क्षेत्रों में आयोजित की गई। 

राजीव पाठक ने घर-घर जाकर युवाओं से संपर्क किया और 100 से अधिक युवाओं का स्वंय पंजीकरण कराया। इस पदयात्रा को लेकर क्षेत्र के युवाओं में उत्साह देखने को मिला, और बड़ी संख्या में युवाओं ने इस पहल की सराहना की। 

राजीव पाठक ने कहा, “यह पहल माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से शुरू की गई है, जो बेरोजगार युवाओं को संबल देने और उन्हें रोजगार के नए अवसर प्रदान करने के लिए समर्पित है।”

उन्होंने आगे बताया कि केंद्र सरकार विभिन्न माध्यमों से युवाओं को स्किल ट्रेनिंग और रोजगार उपलब्ध करवाने का प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में वे निजी स्तर पर ऐसे प्रयास करके क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि युवाओं के सपने साकार करने के लिए उनका यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। 

इस अवसर पर उन्होंने कहा, “किराड़ी के सर्वांगीण विकास और क्षेत्र के युवाओं को सशक्त बनाने हेतु मैं प्रतिबद्ध हूं। यह अभियान युवाओं के लिए एक नई दिशा और उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाने का प्रयास है।”

पदयात्रा के दौरान युवाओं का उत्साह और इस अभियान को मिल रहा भारी समर्थन यह दर्शाता है कि इस तरह के प्रयासों की क्षेत्र में कितनी आवश्यकता है। राजीव पाठक का कहना है कि वे क्षेत्र के युवाओं को सशक्त बनाने के लिए हरसंभव प्रयास जारी रखेंगे। 

यह पदयात्रा न केवल जागरूकता का माध्यम बनी, बल्कि युवाओं को उनके सपनों को साकार करने के लिए एक मंच भी प्रदान किया। नरेंद्र मोदी सक्षम युवा अभिमान अभियान से जुड़कर क्षेत्र के युवा अपने भविष्य को लेकर आशान्वित और प्रेरित महसूस कर रहे हैं।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow