कैंटाबिल ने सोनीपत और रोहतक में स्टोर्स को रि-लॉन्च किया ग्राहकों को मिलेगा खरीदारी का एकदम नया अनुभव!
रोहतक का स्टोर मेन्सवियर और एसेसरीज पर फोकस करेगा,
जबकि सोनीपत स्टोर में मेन्सवियर तथा फुटवियर पर ध्यान दिया जाएगा
12 नवंबर 2024: कैंटाबिल रिटेल इंडिया लिमिटेड, देश के अग्रणी एपरेल मैन्युफैक्चरर्स एवं रिटेलर्स ने हरियाणा में अपने स्टोर्स को शानदार तरीके से रि-लॉन्च किया है। इनमें से एक स्टोर एटलस रोड, सोनीपत में और दूसरा मॉडल टाउन, रोहतक में स्थित है।
रोहतक स्टोर 1050 वर्गफीट में फैला है और यहाँ मुख्य रूप से मेन्सवियर एवं एसेसरीज के नये-नये कलेक्शंस होंगे। सोनीपत स्टोर 825 वर्गफीट में फैला हुआ है और वहाँ ग्राहकों को मेन्सवियर तथा फुटवियर मिलेंगे। इसके साथ ही अब कैंटाबिल के सोनीपत में 3 और रोहतक में 2 स्टोर्स हो गये हैं। हरियाणा में इस ब्रैंड के कुल 58 स्टोर्स हैं। समूचे देश की बात करें, तो कैंटाबिल के कुल 570 स्टोर्स हैं, जो उसे रिटेल उद्योग में एक अग्रणी ब्रैंड बनाते हैं।
कैंटाबिल रिटेल इंडिया के निदेशक श्री दीपक बंसल ने कहा, ‘‘हम हरियाणा में अपने स्टोर्स के शानदार रि-लॉन्च की घोषणा करते हुए बहुत खुश हैं। हरियाणा, देश में हमारी तरक्की के लिये सबसे बड़े बाजारों में से एक है। सोनीपत और रोहतक में दोबारा से लॉन्च किये गये ये स्टोर्स ग्राहकों के लिये खरीदारी को आसान बनाएंगे और क्षेत्र में हमारी उपस्थिति को अधिक मजबूत करेंगे। हमारा पूरा फोकस उच्च-गुणवत्ता के फैशनेबल परिधानों की एक बड़ी श्रृंखला को किफायती दामों पर मुहैया कराने पर है। ग्राहकों की बदलती पसंद के अनुसार हम कई माध्यमों से खरीदारी का एक शानदार अनुभव देना चाहते हैं, ताकि उनकी जरूरतें सही तरीके से पूरी हों।’’
कैंटाबिल रिटेल इंडिया लिमिटेड के विषय में
कैंटाबिल रिटेल इंडिया लिमिटेड के साथ परिधानों की वह यात्रा शुरू कीजिये, जो साल 2000 से इस ब्रैंड की शुरूआत के बाद लगातार फैशन के परिदृश्य को आकार दे रही है। उद्योग में अग्रणी होने के नाते हमने मशहूर कैंटाबिल ब्रैंड के तहत परिधानों की एक विस्तृत श्रृंखला तैयार की है। इसमें पुरुषों और महिलाओं के परिधानों के अलावा बच्चों के लिये भी एक आकर्षक कलेक्शन है।
पिछले 24 शानदार वर्षों में हम भारत के प्रमुख फैमिली-वियर ब्रैंड के तौर पर विकसित हुए हैं। हमने साल 2000 में पुरुषों के, 2007 में महिलाओं के और 2018 में बच्चों के बेहतरीन परिधान पेश किये। साल 2023 में भी नवाचार के लिये हमारी प्रतिबद्धता जारी रही और हमने एथलीशर वियर तथा शूज लॉन्च करते हुए अपने विविधता वाले पोर्टफोलियो को बढ़ाया। इसमें अब शर्ट्स, ट्राउजर्स, डेनिम, सूट्स, ब्लैज़र्स, जैकेट्स, आदि शामिल हैं। परिधानों के अलावा हमने एसेसरीज में भी कदम रखा है और परफ्यूम्स से लेकर वालेट्स तक पेश किये हैं, जो खरीदारी का संपूर्ण अनुभव देते हैं।
आप हमें अग्रणी मार्केट्प्लेसेस, जैसे कि मिंत्रा, आजियो, फ्लिपकार्ट, अमेज़न, नाइका और टाटाक्लिक पर सर्च कर सकते हैं या Cantabilshop.com पर हमारे प्रोडक्ट्स एक्स्प्लोर कर सकते हैं।
हमारे साथ जुड़ें और हर सिलाई में एक नई कहानी के साथ फैशन की नई परिभाषा गढ़ें!
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?