शाहीन बाग फायरिंग: पुलिस का दावा- आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है कपिल, पति ने कहा-बिल्कुल गलत

शाहीन बाग फायरिंग: पुलिस का दावा- आम आदमी पार्टी  का कार्यकर्ता है कपिल, पति ने कहा-बिल्कुल गलत

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने मंगलवार को कहा कि पिछले सप्ताह दिल्ली के शाहीन बाग में प्रदर्शन स्थल पर गोलियां चलाने वाला कपिल गुर्जर आम आदमी पार्टी (AAP) का सदस्य है, जिसके बाद बीजेपी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर देश की सुरक्षा के साथ खेलने का आरेाप लगाया. वहीं, कपिल के पिता और भाई ने पुलिस के दावों से इनकार किया है. कपिल गुर्जर के पिता और भाई का कहना है कि उन्होंने कोई आम आदमी पार्टी जॉइन नहीं की थी. मीडिया में जो खबर पुलिस के हवाले से चल रही है वो गलत है.

कपिल गुर्जर के पिता गजेंद्र सिंह ने कहा, 'कोई अगर AAP के पास आएगा तो AAP उसका सम्मान करेंगे. ऐसे ही हमारे साथ हुआ. आम आदमी पार्टी के नेता आए और हमने उनका सम्मान किया, लेकिन कोई पार्टी जॉइन नहीं की.'

दिल्ली पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) राजेश देव ने कहा कि वह और उसके पिता 2019 की शुरुआत में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. पुलिस उपायुक्त के मुताबिक, कपिल गुर्जर का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने उसके और उसके पिता के AAP में शामिल होने के वॉट्सऐप डाटा और तस्वीरें जुटायी हैं. पुलिस ने कपिल की आप नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ तस्वीरें भी जारी कीं.