रोहित शर्मा ने तोड़ा सचिन तेंडुलकर का 21 साल पुराना रेकॉर्ड

रोहित शर्मा ने तोड़ा सचिन तेंडुलकर का 21 साल पुराना रेकॉर्ड

बुधवार को विशाखापत्तनम में रोहित शर्मा ने अपने वनडे इंटरनैशनल करियर में 28वीं सेंचुरी लगाई। यह इस साल भारत के लिए उनकी 10वीं सेंचुरी थी। उन्होंने सचिन तेंडुलकर के 21 साल पुराने रेकॉर्ड को तोड़़ा सचिन ने 1998 में ओपनर के रूप में नौ सेंचुरी और छह हाफ सेंचुरी लगाई थीं।

सचिन ने उस साल 32 पारियों (सभी वनडे इंटरनैशनल) में यह मुकाम हासिल किया था। वहीं रोहित की इस साल 46वीं पारी में 10 सेंचुरी थी। इसमें वनडे, टेस्ट और टी20 सभी शामिल हैं। ग्रीम स्मिथ और डेविड वॉर्नर ने क्रमश: 2005 और 2016 में 9-9 सेंचुरी लगाई थीं।

रोहित अब वनडे इंटरनैशनल में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने सनथ जयसूर्या की बराबरी की। रोहित से आगे सचिन तेंडुलकर (49), विराट कोहली (43) और रिकी पॉन्टिंग (30) ही हैं।