महाराष्ट्र सीएम की कुर्सी बचाने उतरे राज्यपाल, मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचने के आसार

महाराष्ट्र सीएम की कुर्सी बचाने उतरे राज्यपाल, मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचने के आसार

महाराष्ट्र विधान परिषद की 9 रिक्त सीटों के चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की बैठक आज यानी शुक्रवार को होगी. सूत्रों के मुताबिक मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा दोनों सहयोगी आयुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में शामिल होंगे.

अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की कुर्सी बचाने को केंद्र सरकार ने कवायद शुरू कर दी है. उद्धव ठाकरे के प्रधानमंत्री के साथ बातचीत और राज्यपाल की अपील का असर शुरू हो गया है. महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर राज्य विधान परिषद की 24 अप्रैल को खाली हुई नौ खाली सीटों पर शीघ्र चुनाव कराने का आग्रह किया है.

28 मई तक उद्धव अगर किसी भी सदन के सदस्य नहीं बने तो उनकी कुर्सी चली जाएगी. सीएम हटे तो सरकार का गिरना तय है. राज्यपाल द्वारा आयोग को लिखे गए पत्र में आग्रह किया है कि लॉक डाउन की गाइडलाइन और राज्य की विषम परिस्थिति के मद्देनजर स्थिर सरकार जरूरी है. ऐसे में विधान परिषद के लिए चुनाव कराना ज्यादा उचित होगा.

उद्धव ठाकरे फिलहाल किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं. 27 मई तक अगर वो किसी भी सदन के सदस्य नहीं बनते तो 28 मई को सरकार संकट में आ जाएगी. संवैधानिक प्रावधानों के मुताबिक उन्हें इस्तीफा देना होगा. लेकिन चुनावी कार्यक्रम जारी होने के बाद भी कानूनी लफड़े बने हुए हैं.