पैसे का जोर लगा रहा 'एजेंट' सहायक ग्रेड-2 सुरेश पन्वार, 'खास' को लिफ़ाफ़ा देकर भोपाल भेजा आदेश निरस्त कराने

पैसे का जोर लगा रहा 'एजेंट' सहायक ग्रेड-2 सुरेश पन्वार, 'खास' को लिफ़ाफ़ा देकर भोपाल भेजा आदेश निरस्त कराने

पैसे का जोर लगा रहा 'एजेंट' सहायक ग्रेड-2 सुरेश पन्वार, 'खास' को लिफ़ाफ़ा देकर भोपाल भेजा आदेश निरस्त कराने

खबर इंडिया के खुलासो के बाद खरगोन बीईओ आफ़िस के 'दलाल' सहायक ग्रेड-2 सुरेश पन्वार और सहायक आयुक्त कार्यालय के चार विवादास्पद कर्मचारियो के तबादले होने के बाद संबंधित आफ़िसो द्वारा रिलिव आर्डर भी निकाल दिए गए हैं.

बाकी के चार कर्मचारी तो नई जगह ज्वाईन हो गए हैं, लेकिन बीईओ आफ़िस को अपनी बपौती समझने वाला सुरेश पन्वार अभी भी आफ़िस छोड़ने के लिए तैयार नहीं है.

सूत्रो के मुताबिक कुछ दिन पहले आदेश निरस्त कराने के लिए सुरेश पन्वार खरगोन विधायक श्री रवि जोशी के दफ़्तर भी गया था. लेकिन गरीबो के मसीहा रवि जोशी के दरबार में सिर्फ़ सही लोगों की फ़रियाद सुनी जाती है, सुरेश पन्वार जैसे 'दलाल' कर्मचारी की नहीं. सो, सुरेश पन्वार को रवि जोशी जी के दरबार से भगा दिया गया.

सूत्रो के मुताबिक, आज सवेरे सुरेश पन्वार ने अपने एक खास को एक लाख रुपये का लिफ़ाफ़ा देकर भोपाल स्थानान्तरण आदेश निरस्त कराने के लिए भेजा है.

सुरेश पन्वार का यह खास सहायक आयुक्त कार्यालय परिसर में ही नौकरी करता है, लेकिन उसे नौकरी से ज्यादा नेतागिरी का शौक है.

 सुरेश पन्वार अपने खास को भोपाल भेजने के बाद दावा कर रहा है कि इस बार वो पक्के में स्थानान्तरण आदेश निरस्त करवा लेगा.

पिछले दस साल में बीईओ आफ़िस को मनमाने तरीके से चलाने वाले सुरेश पन्वार ने आफ़िस के एक और कर्मचारी के साथ मिलकर एक बड़ा घोटाला किया है, जिसे खबर इंडिया इस महीने में सारे सबूतो के साथ खोलेगा.