प्रमोशन में आरक्षण पर भारत बंद का असर, प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर लगाया जाम

प्रमोशन में आरक्षण पर भारत बंद का असर, प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर लगाया जाम

प्रमोशन में आरक्षण को लेकर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने आज 23 फरवरी को भारत बंद बुलाया है. जिसका असर भी देश में देखने को मिल रहा है. वहीं प्रदर्शनकारी नागरिकता संशोधन कानून (CAA), राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) को हटाए जाने की भी मांग कर रहे हैं.

-11.32 AM भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर का आरक्षण को लेकर भारत बंद का प्रोटेस्ट दिल्ली में चांद बाग से राजघाट के लिए जाएगा, उसकी परमिशन नहीं ली गई है. पुलिस का कहना है कि इन्हें राजघाट तक नहीं जाने दिया जाएगा. चांद बाग में ही रोका जाएगा. वहीं विरोध होने पर पुलिस हिरासत में लेगी.

8.39AM- बिहार के भोजपुर में बंद समर्थकों ने पूर्वी रेलवे गुमटी के पास रेल ट्रैक पर बैठकर रेल परिचालन को बाधित कर दिया है. भारत बंद के समर्थन में सैकड़ों लोगों ने बस स्टैंड के पास आरा-पटना-सासाराम मुख्य मार्ग को भी जाम कर दिया है. बंद में राष्ट्रीय जनता दल, जनाधिकार पार्टी समेत कई पार्टी का है समर्थन है.

8.16 AM- बिहार के बेगूसराय में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने पावर हाउस चौक पर एनएच-31 को जाम कर दिया है. शहर के आसपास कई जगह कार्यकर्ता एनएच-31 को जामकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.

8.15 AM- चंद्रशेखर आजाद के समर्थन में बिहार के सुपौल में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता उतर गए हैं. भीम आर्मी के भारत बंद के समर्थन में एनएच-57 को भीमपुर में जाम कर दिया है. फोरलेन पर गाड़ियों की लंबी कतारें भी लग गई हैं.