पाकिस्तान की सफाई- डिप्लोमैट नहीं हैं भारतीय कर्मचारी, 'हिट एंड रन' केस में हैं आरोपी

पाकिस्तान की सफाई- डिप्लोमैट नहीं हैं भारतीय कर्मचारी, 'हिट एंड रन' केस में हैं आरोपी

पाकिस्तान  ने भारतीय उच्चायोग  के दो कर्मचारियों की गिरफ़्तारी के संबंध में कहा है कि उन्हें पुलिस ने 'हिट एंड रन' से जुड़े एक केस में पूछताछ के लिए बुलाया था. ये दोनों इस्लामाबाद में हुए एक कार एक्सीडेंट में मुख्य आरोपी हैं. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के मुताबिक ये दोनों भले ही भारतीय उच्चायोग में काम करते हैं, लेकिन दोनों के ही पास डिप्लोमेटिक पासपोर्ट नहीं हैं.

डॉन में छपी एक खबर के मुताबिक इन दोनों के खिलाफ इस्लामाबाद के सेक्रेटेरियट पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गयी है. इन दोनों पर आरोप है कि इन्होंने पहले अपनी गाड़ी से फुटपाथ पर चल रहे एक व्यक्ति को कुचल दिया और फिर मौका ए वारदात से फरार होने की कोशिश भी की. इस FIR में लिखा गया है कि दोनों के पास से जाली करेंसी भी बरामद हुई है. हालांकि पाकिस्तान विदेश मंत्रालय फिलहाल इस पूरे मामले पर कोई भी बयान देने से बचता नज़र आ रहा है. बता दें कि इन दोनों ही अधिकारियों को 'हिट एंड रन' के एक मामले में कथित रूप से शामिल होने को लेकर हिरासत में लेने के कुछ घंटे के बाद छोड़ दिया गया था.

एआरवाई टीवी के अनुसार विदेश कार्यालय द्वारा यह सूचित किए जाने के बाद कि उन्हें राजनयिक छूट प्राप्त है, पुलिस ने दोनों भारतीय अधिकारियों को रिहा कर दिया. हालांकि डॉन का दावा है कि उसके पास ऐसे सबूत मौजूद हैं जो साबित करते हैं कि दोनों के पाद डिप्लोमेट पासपोर्ट मौजूद नहीं है. विदेश कार्यालय (एफओ) ने दोनों भारतीय अधिकारियों की पहचान पॉल सिल्वादेस और द्विमू ब्रह्म के तौर पर की है. ये दोनों पाकिस्तान में 2017 में आए थे और दोनों ही गैर-राजनयिक हैं. पुलिस ने कहा कि औपचारिकता पूरी करने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया और उन्हें भारतीय मिशन के एक अधिकारी को सौंप दिया गया. इस दौरान विदेश मंत्रालय के अधिकारी भी मौजूद थे.

पुलिस के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि उन्हें सचिवालय पुलिस थाने ले जाया गया और उनके खिलाफ 'लापरवाही से वाहन चलाते हुए एक व्यक्ति को घायल करने और फिर फरार होने की कोशिश' करने का मामला दर्ज किया गया है. जियो न्यूज ने कुछ प्रत्यक्षदर्शियों को उद्धृत करते हुए अपनी खबर में कहा कि एक बीएमडब्ल्यू कार ने शहर के एंबेसी रोड पर सुबह करीब आठ बजे एक पैदल यात्री को टक्कर मारी और उसके बाद कार सवार लोगों ने वहां से भागने की कोशिश की. पैदल यात्री इस दौरान गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खबर में कहा गया कि मौके पर मौजूद लोगों की भारी भीड़ ने कार में सवार दो लोगों को पकड़ लिया और उन्हें इस्लामाबाद पुलिस के हवाले कर दिया. इसमें कहा गया कि उनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस को पता चला कि वे दोनों भारतीय उच्चायोग के कर्मी हैं.