धोनी की बात नहीं मानता तो वनडे में 200 नहीं जड़ पाता, हिटमैन ने बताया किस्सा

धोनी की बात नहीं मानता तो वनडे में 200 नहीं जड़ पाता, हिटमैन ने बताया किस्सा

टीम इंडिया के 'हिटमैन' रोहित शर्मा ने अपने पहले वनडे दोहरे शतक का क्रेडिट पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह को दिया है. रोहित शर्मा ने 2 नवंबर 2013 को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रनों की पारी खेली थी.

रोहित शर्मा दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं, जिनके नाम वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पहले वनडे दोहरे शतक के लिए रोहित ने धोनी का बहुत बड़ा रोल माना.

रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के साथ लाइव चैट के दौरान बताया कि उस मैच में महेंद्र सिंह धोनी मेरे साथ पारी के अंत तक जमे रहे जिससे मैं दोहरा शतक बना पाया.

रोहित शर्मा ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी ओवरों में  उन्होंने धोनी के साथ 38 गेंदों पर 62 रनों की साझेदारी की जो बहुत महत्वपूर्ण साबित हुई.

'हिटमैन' ने कहा कि मैंने नहीं सोचा था कि मैं वनडे में दोहरा शतक ठोक पाउंगा. धोनी मुझे मोटिवेट कर रहे थे कि मैं रिस्क लूंगा, लेकिन तुम सेट बल्लेबाज हो और मैं चाहता हूं कि तुम पूरे 50 ओवर तक खेलो.'