दिल्ली से चली राजधानी एक्सप्रेस में बैठा था ओडिशा का पहला कोरोना मरीज, मचा हड़कंप

दिल्ली से चली राजधानी एक्सप्रेस में बैठा था ओडिशा का पहला कोरोना मरीज, मचा हड़कंप

ओडिशा में कोरोना वायरस से संक्रमित जो पहला केस सामने आया है, वह 10 दिन पहले ही इटली से लौटा था। हैरानी की बात यह है कि 33 साल का यह रिसर्चर दिल्ली से राजधानी ट्रेन का सफर करके भुवनेश्वर पहुंचा था। इस दौरान वह करीब 129 लोगों के संपर्क में रहा। इस खुलासे के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

इस शख्स ने इटली से वापस आकर होम क्वरेंटीन से बचने के लिए कई बार गेस्ट हाउस बदले। ऐसे में इस खुलासे ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है। कोरोना से संक्रमित इस 33 साल के रिसर्चर का कैपिटल हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है, जहां उसे अब आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है।

6 मार्च को आया था दिल्ली
ओडिशा का कोरोना केस जिन 129 लोगों के संपर्क में आया, उनमें से 76 राजधानी एक्सप्रेस में उसके सहयात्री थे। रिसर्चर इटली के मिलान से 6 मार्च को दिल्ली आया था और एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग क्लियर की। बता दें कि चीन के बाद इटली से इस वक्त कोरोना के सबसे अधिक मरीज सामने आ रहे हैं और वहां 200 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग भी हुई
उस वक्त तक उसमें कोरोना के लक्षण सामने नहीं आए थे। फिर भी रिसर्चर को 14 दिन के लिए होम आइसोलेशन की सलाह दी गई। उसने भुवनेश्वर न जाने का फैसला किया और 11 मार्च तक दिल्ली में ही एक गेस्ट हाउस से दूसरे गेस्ट हाउस तक जाता रहा।