'ट्विटर को अब तक मर नहीं जाना था?', ट्रोल करने वालों पर एलन मस्क ने किया कटाक्ष

'ट्विटर को अब तक मर नहीं जाना था?', ट्रोल करने वालों पर एलन मस्क ने किया कटाक्ष

दरअसल मस्क द्वारा विवादित अधिग्रहण के तुरंत बाद ट्विटर के अंत की भविष्यवाणी करते हुए ट्वीट किए जाने लगे थे। मस्क की आलोचना करते हुए लोग उन्हें ट्रोल कर रहे थे। वहीं, मस्क इस माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने के बारे में अपनी योजनाएं पेश कर सुर्खियां बटोर रहे थे।

दुनिया के चर्चित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने इसके अधिग्रहण के बाद उन्हें ट्रोल करने वालों पर निशाना साधा है। मस्क ने मंगलवार को ट्वीट कर ट्रोलर्स पर कटाक्ष किया 'क्या ट्विटर को अब तक मर नहीं जाना था या कुछ और ...? 

दरअसल मस्क द्वारा विवादित अधिग्रहण के तुरंत बाद ट्विटर के अंत की भविष्यवाणी करते हुए ट्वीट किए जाने लगे थे। मस्क की आलोचना करते हुए लोग उन्हें ट्रोल कर रहे थे। वहीं, मस्क इस माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने के बारे में अपनी योजनाएं पेश कर सुर्खियां बटोर रहे थे। इसी बीच, उन्हें ट्विटर में बड़े पैमाने पर छंटनी, ट्विटर अकाउंट के सत्यापन 'वैरिफाइड ब्लू टिक' की सशुल्क योजना को लेकर भी आलोचना का शिकार होना पड़ा। हालांकि, कल ही उन्होंने खातों के सत्यापन की सशुल्क व्यवस्था पर रोक लगा दी है।