जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने ढेर किए 2 आतंकी

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने ढेर किए 2 आतंकी

जम्मू-कश्मीर में सेना के जवान लगातार आतंकवादियों का सफाया करने में लगे हुए हैं। मंगलवार को सुरक्षाबलों ने पुलवामा में शुरू हुए एनकाउंटर में दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया। घाटी में यह एनकाउंटर सेना और आतंकियों के बीच में सुबह शुरू हुआ था।

दो आतंकियों को मार गिराए जाने के बाद पुलिस ने बताया कि सेना सर्च ने सर्च ऑपरेशन की शुरुआत कर दी है और पूरे इलाके की घेराबंदी भी की गई है। 

इसके साथ ही पिछले दो दिनों में दक्षिणी कश्मीर में अब तक चार आतंकवादियों को मार गिराया जा चुका है। इससे पहले, शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ रात भर चली मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया था, जबकि इस अभियान में अब तक दो आतंकवादियों की मौत हो चुकी है। सेना ने मंगलवार को यह जानकारी दी थी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने सोमवार शाम शोपियां के जैनापोरा इलाके के मेलहुरा में घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया था। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों द्वारा सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करने के बाद तलाशी अभियान एक मुठभेड़ में तब्दील हो गई थी।