जानिए क्यों रोहित शर्मा को पहली बार बल्लेबाजी करते देख युवराज सिंह को याद आए थे इंजमाम उल हक

जानिए क्यों रोहित शर्मा को पहली बार बल्लेबाजी करते देख युवराज सिंह को याद आए थे इंजमाम उल हक

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने बताया कि रोहित शर्मा को पहली बार टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी करते हुए देखकर उन्हें कैसा लगा था। युवी ने बताया कि रोहित की बल्लेबाजी देखकर उन्हें पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक की याद आई थी, क्योंकि रोहित के पास भी अपने स्ट्रोक खेलने के लिए काफी समय होता था। 

यूट्यूब पर चैट शो के दौरान युवी ने कहा, 'मुझे लगता है जब वो (रोहित शर्मा) भारतीय क्रिकेट टीम में आए, वो ऐसे खिलाड़ी लगे जिसके पास शॉट खेलने के लिए काफी समय होता था। उन्हें देखकर मुझे इंजमाम उल हक याद आए, क्योंकि जब वो बल्लेबाजी करते थे तो गेंदबाजो को खेलने के लिए उनके पास भी काफी समय होता था।' रोहित और युवी के बीच काफी अच्छी दोस्ती भी रही है। जब युवराज सिंह ने क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला लिया था, तब रोहित ने कहा था कि 17 साल के करियर के बाद युवी इससे बेहतर विदाई के हकदार थे।

रोहित ने तब ट्विटर पर लिखा था, 'आपको तब तक समझ नहीं आता कि आपको क्या मिला है, जब तक वो चला नहीं जाता, लव यू ब्रदरमैन। आप इससे बेहतर विदाई के हकदार थे।' इस पर युवराज ने जवाब में लिखा था, 'आपको पता है कि मुझे अंदर से कैसा लग रहा है। लव यू ब्रदरमैन आ महान खिलाड़ी बनेंगे।'