चीनी राष्ट्रपति के सामने पीएम मोदी ने उठाया व्यापार से लेकर आतंकवाद तक का मुद्दा

चीनी राष्ट्रपति के सामने पीएम मोदी ने उठाया व्यापार से लेकर आतंकवाद तक का मुद्दा

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग दो दिन की भारत यात्रा पर शुक्रवार को महाबलीपुरम पहुंचे जहां उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात हुई. तमिलनाडु (Tamil Nadu) के तटीय शहर महाबलीपुरम  में पीएम मोदी की चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग से करीब 5 घंटे तक बातचीत हुई.

पीएम मोदी और शी जिनपिंग शोर टेंपल में कार्यक्रम के बाद सात बजे डिनर के लिए पहुंचे. डिनर के बाद दोनों के बीच दो घंटे से ज्यादा बातचीत चली.  भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर बताया कि पूरा दिन एक शानदार डिनर पर सुखद बातचीत के साथ समाप्त हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इस दौरान भारत-चीन की साझेदारी को और गहरा करने के बारे में बातचीत की.

जिनपिंग का ये अनौपचारिक दौरा है. मोदी-जिनपिंग की ये दूसरी अनौपचारिक मुलाकात होगी. इसके पहले दोनों नेता 14 बार मिल चुके हैं. 2018 में पीएम मोदी ने वुहान में चीन के राष्ट्रपति से मुलाकात की थी.

शी जिनपिंग से मिलने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चेन्नई पहुंचे. एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री ई. पलानीस्वामी और राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने पीएम मोदी का स्वागत किया. चेन्नई पहुंचने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने तीन भाषाओं में ट्वीट किया. पीएम ने चीनी, तमिल और अंग्रेजी में ट्वीट कर यहां पहुंचने की खुशी जाहिर की.

शी जिनपिंग का ये दौरा 48 घंटों का होगा. इस दौरान पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति के बीच आतंकवाद, व्यापार, सीमा विवाद समेत अहम मसलों पर बातचीत होगी.