किसानों का रेल रोको आंदोलन आज, रेलवे पूरी तरह अलर्ट पर

किसानों का रेल रोको आंदोलन आज, रेलवे पूरी तरह अलर्ट पर

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ 40 किसान संगठनों के शीर्ष नेतृत्व संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज यानी गुरुवार को 12 बजे से 4 बजे के बीच देशभर में रेल का चक्का जाम किया जाएगा। किसान संगठनों ने इसके लिए जोरदार तैयारियां की हैं। इसका सबसे अधिक असर दिल्ली-मुंबई, दिल्ली-जम्मू, दिल्ली-भोपाल व दिल्ली-हावड़ा रूट पर पड़ने की संभावना है। वहीं, रेल मंत्रालय ने अलर्ट जारी कर दिया है। इसके अलावा, सुरक्षा के मद्देनजर आरपीएफ-जीआरपी के जवानों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और अतिरिक्त बलों की तैनाती की है। 

मोर्चा ने पिछले हफ्ते रेल रोको आंदोलन की घोषणा की थी

आंदोलन को धार देने के लिए मोर्चा ने पिछले हफ्ते रेल रोको आंदोलन की घोषणा की थी। इसके तहत आज यानी गुरुवार को रेल रोको आंदोलन किया जाएगा। किसान संगठन उत्तर भारत के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर पहुंच कर 12 बजे से चार बजे के बीच ट्रेनों के इंजनों पर फूलमालाएं पहनाकर रेल रोकेंगे। 

संयुक्त किसान मोर्चा ने आंदोलन कर दी है तेज

संयुक्त किसान मोर्चा ने आंदोलन तेज करने की घोषणा के बाद गांव-गांव तक किसानों के बीच तीन नए कृषि कानूनों को लेकर महापंचायतें, खान महापंचायतें, जनसभाएं शुरू कर दी हैं। 26 जनवरी के घटनाक्रम के बाद भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत की सभी महापंचायतों में भारी मांग है। हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान आदि महापंचायतों में राकेश टिकैत के साथ मोर्चा के वरिष्ठ नेता गुरनाम सिह चढ़ूनी, बलबीर सिंह राजेवाल, डॉ. दर्शनपाल आदि 40 किसान संगठनों के नेताओं ने आम किसानों से आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान कर रहे हैं।