केजरीवाल ने रोकी बस...याद रखना बिहार के लोग, 1 वोट बर्बाद मत करना: नीतीश कुमार

केजरीवाल ने रोकी बस...याद रखना बिहार के लोग, 1 वोट बर्बाद मत करना: नीतीश कुमार

दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, सियासी घमासान तेज हो रहा है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने एक चुनावी रैली के दौरान दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला। नीतीश ने इस दौरान पटना से आने वाली बसों को दिल्ली में एंट्री की इजाजत न दिए जाने का जिक्र करते हुए बिहार के लोगों से केजरीवाल को सबक सिखाने की अपील की। बीजेपी ने भी इस मुद्दे को लेकर केजरीवाल पर पूर्वांचलियों के अपमान का आरोप लगाया है।

बीजेपी की आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने नीतीश के विडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, 'पटना से आने वाली बसों को दिल्ली में आने की इजाजत नहीं दी केजरीवाल ने... लोग उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद तक आते थे और फिर दूसरा साधन करके दिल्ली में अपने घर, ऑफिस या अस्पताल पहुंचते थे। जिस तरह से केजरीवाल ने बार-बार पूर्वांचलियों का अपमान किया है, उसका हिसाब 8 फरवरी को होगा।' 

नीतीश कुमार ने दिल्ली में एक चुनावी सभा के दौरान कहा, 'बिहार से दिल्ली आने के लिए कई बस सेवाओं की शुरुआत कराई। दिल्ली सरकार से अनुमति मांगे कि उनको दिल्ली आने का मौका दीजिए। आपको मालूम है...नहीं दिया आज तक मौका। और गाजियाबाद तक लोग आते हैं। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद तक पटना से चलकर के बस आती है गाजियाबाद तक। गाजियाबाद से यहां आते हैं। यहां रहता है वह जाएगा नहीं अपने पुराने घर पर। वहां से उसके घर के और दूसरे लोग आएंगे नहीं। राजधानी से अन्य लोग आएंगे नहीं।'

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने आगे कहा, 'ट्रेन से लोग आते हैं...कई तरह से लोग आते हैं। लेकिन बस की सुविधा दी तो दिल्ली तक आने नहीं दिया। हम तो कहेंगे भाई जितने भी बिहारी लोग हैं याद रखिएगा अपना एक वोट बर्बाद नहीं करिएगा इनको बता दीजिए। एक-एक वोट अपना दीजिए एनडीए को।'