कांग्रेस के बागी विधायक विशेष विमान से पहुंचने वाले हैं भोपाल, एयरपोर्ट के आसपास धारा 144 लागू

कांग्रेस के बागी विधायक विशेष विमान से पहुंचने वाले हैं भोपाल, एयरपोर्ट के आसपास धारा 144 लागू

हाल ही में कांग्रेस को अलविदा कह बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया  के समर्थक कांग्रेस के बागी विधायक जल्द ही भोपाल पहुंचने वाले हैं. वे पिछले तीन दिनों से बेंगलूरू में रुके हुए थे. अब वे विशेष विमान के जरिए भोपाल पहुंच रहे हैं. बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट पर कांग्रेस और बीजेपी के नेता बड़ी संख्या में मौजूद हैं और उनकी कोशिश है कि वे विधायकों को अपने साथ ले जाएं. इसके साथ ही एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या पर पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है. इस दौरान कई कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार सिंधिया के खिलाफ नारेबाजी भी करते नजर आए. वहीं खबर है कि एयरपोर्ट के आसपास के इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है.

सीएम ने की थी राज्यपाल से मुलाकात
इससे पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज सुबह राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात कर इन विधायकों को छुड़ाने का आग्रह किया था. सीएम ने गवर्नर को सौंपे अपने पत्र में विधायकों की खरीद-फरोख्त यानी हॉर्स ट्रेडिंग से बचाने का आग्रह किया था.

गौरतलब है कि सिंधिया समर्थक कांग्रेस के असंतुष्ट विधायकों ने मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष और राज्यपाल को इस्तीफा भेज दिया था. इसके बाद गुरुवार को स्पीकर एनपी प्रजापति ने कहा था कि विधायकों के इस्तीफे पर नियमों के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी. स्पीकर ने कहा था कि विधायक उनसे मिलकर अपनी राय रख सकते हैं.