एयर इंडिया और विस्तार के साथ भागीदारी करेगी लुफ्तहंसा एयरलाइन

एयर इंडिया और विस्तार के साथ भागीदारी करेगी लुफ्तहंसा एयरलाइन

जर्मनी की विमानन कंपनी लुफ्तहंसा 2020 में विस्तार और एयर इंडिया जैसी घरेलू विमानन कंपनियों के साथ भागीदारी मजबूत करने की योजना बना रही है। कंपनी के वरिष्ठ निदेशक (दक्षिण एशिया) जॉर्ज एट्टियिल ने कहा कि अप्रैल में जेट एयरवेज का परिचालन बंद करने के बाद इस योजना पर विचार किया जा रहा है।

कंपनी ने अप्रैल में ही म्यूनिख और बेंगलुरु के बीच सीधी उड़ान सेवा की शुरुआत की थी। हालांकि कंपनी की 2020 में कोई नई उड़ान शुरू करने की योजना नहीं है।

उन्होंने पीटीआई भाषा से कहा, ''हम विस्तार के साथ आने वाले सप्ताहों में संबंध मजबूत बनाने वाले हैं। भारत में जेट एयरवेज हमारे भागीदारों में से एक थी। जेट एयरवेज के बंद होने के बाद हम भारतीय विमानन क्षेत्र में अन्य भागीदार तलाश रहे हैं।"