ऋषि कपूर के वीडियो पर सेलेब्स ने जताई नाराजगी, अस्पताल बोला- होगी कार्रवाई

ऋषि कपूर के वीडियो पर सेलेब्स ने जताई नाराजगी, अस्पताल बोला- होगी कार्रवाई

एक्टर ऋषि कपूर का 30 अप्रैल को निधन हो गया था. पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री ऐसे में गमजदा है. लेकिन इस दुख की घड़ी में सोशल मीडिया पर ऋषि कपूर की एक वीडियो काफी वायरल हुई. उसे ऋषि कपूरी की आखिरी वीडियो बताया गया. हालांकि बाद में पता चला कि ऐसा नहीं है. वीडियो में दिख रहा था कि ऋषि कपूर को सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी. उस वीडियो को देख बॉलीवुड के साथ-साथ आम इंसान भी परेशान हो गया. अस्पताल पर कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे थे. ये सवाल उठ रहा था कि आखिर अस्पताल में ऐसा वीडियो कैसे शूट किया गया.

अब जब इस विवाद ने ज्यादा तूल पकड़ा तो सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल ने आगे आकर सफाई दी है. अस्पताल ने सोशल मीडिया पर एक स्टेटमेंट के जरिए ये आश्वासन दिया है कि मामले की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई होगी. स्टेटमेंट में लिखा है- हमें पता चला है कि हमारे एक मरीज की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है. हम सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में मरीज की निजता का पूरा ध्यान रखा जाता है और हम किसी भी ऐसी वीडियो की निंदा करते हैं. अस्पताल प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है और उचित कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि ऋषि कपूर की उस वायरल वीडियो की हर तरफ निंदा हुई थी. फिल्ममेकर अशोक पंडित ने उस वीडियो पर कड़ी आपत्ति जताई थी. उन्होंने ट्वीट कर कहा था- इस बात की निंदा की जानी चाहिए. ये वीडियो अनैतिक है और बिना इजाजत के बनाया गया है. ये उस अधिकार का भी हनन है जिसमें हर किसी को इज्जत के साथ जीने का अधिकार है.