इंस्टीट्यूट ऑफ हालीवुड एंड बॉलीवुड लेकर आया देश का पहला सम्पूर्ण ऑनलाइन एक्टिंग कोर्स

इंस्टीट्यूट ऑफ  हालीवुड एंड बॉलीवुड लेकर आया देश का पहला सम्पूर्ण ऑनलाइन एक्टिंग कोर्स

बॉलीवुड सिर्फ़ दुनिया की सबसे बड़ी फ़िल्म इंडस्ट्री के तौर पर ही मशहूर नहीं है, सवा अरब की आबादी वाले देश में उन सभी के लिए एक मंजिल है, जो अभिनय की दुनिया में अपनी छाप छोड़ना चाहते हैं. हर साल, देश के कोने-कोने से लाखों लोग आँखो में सपने लिए मुंबई पहुंचते हैं. फ़िल्मी दुनिया में नाम कमाने का सपना, रूपहले पर्दे पर आकर शाहरूख, अक्षय और अमिताभ की तरह देश की धड़कन बन जाने का सपना!

बेशक बीते कुछ साल में सिर्फ़ मुंबई ही नहीं, देश के कई बड़े शहरों में फ़िल्म एक्टिंग स्कुल खुल गए हैं, जो अभिनय की दुनिया में शोहरत कमाने वालों के लिए बॉलीवुड के रास्ते खोलने में मददगार साबित हो रहे हैं. लेकिन, इनमें से ज्यादातर पार्ट-टाईम, क्रेश कोर्स आफ़र करते हैं.

इंस्टीट्यूट ऑफ  हालीवुड एंड बॉलीवुड (आईएचबी) का कॉन्सेप्ट इस कमी को दूर करने के हिसाब से ही डिजाईन किया गया है. बालीवुड के जाने-माने फ़िल्मकार गुरू प्रसाद, जिन्होंने हिरकनी जैसी फ़िल्म से दर्शकों के दिलो-दिमाग पर अपनी छाप छोड़ी है, के वेशाय प्रोडक्शन के बैनर तले आईएचबी अभिनय के छात्रों के लिए तीन महीने के सम्पूर्ण कोर्स की सौगात दे रहा है. 

"तीन महीने के कोर्स में कुल 108 सेशन डिजाईन किए गए हैं, जिसमें बालीवुड, हालीवुड और थिएटर जगत के बड़े कलाकारो के लाईव सेशन भी होंगे" गुरू प्रसाद बताते हैं.

सिर्फ़ 12 हजार की कुल फ़ीस में आईएचबी के तीन महीने के आनलाईन कोर्स में अभिनय की बारिकीयो पर कुल 40 टापिक शामिल किए गए हैं.

"हमने इस कोर्स को पूरी तरह से हालीवुड की तर्ज पर डिजाईन किया है. बेसिक और मेथड एक्टिन्ग, डायलाग डिलिवरी, बाडी लेन्गवेज सहित अभिनय की प्रत्येक विधा इस कोर्स में शामिल की गई है" गुरू प्रसाद कहते हैं.

आईएचबी की यही खासियत इंस्टीट्यूट को दूसरे प्रतिद्वंदियो से बेहतर बनाता है.

"आईएचबी की सबसे बड़ी खुबी यह है कि हमने कोर्स में थिएटर की विधाओ - करेक्टर स्टडी, इम्प्रोवाईजेशन, वाईस कल्चर - को भी शामिल किया है. इससे यह कोर्स उन युवाओ के लिए भी फ़ायदेमन्द है, जो थिएटर जगत में स्थापित होना चाहते हैं" उन्होंने आगे बताया.

आईएचबी के तीन महीने के कोर्स में छात्रों को सर्टिफ़िकेट और वेशाय प्रोडेक्शन की आगामी फ़िल्मो में काम करने का अवसर तो मिलेगा ही, साथ ही बालीवुड के तौर-तरीको के बारे में भी विस्तार से पढ़ाया जाएगा.

"एक्टिन्ग की बारीकियो के साथ ही ऑडिशन की तैयारी, शूटिंग के माहौल की जानकारी, अपने साथी कलाकारो के साथ व्यवहार और बड़े प्रोडक्शन घरानो से सम्बन्ध बनाने के बारे में भी विस्तार से पढ़ाया जाएगा" गुरू प्रसाद ने बताया.