आलोचकों को अक्षय कुमार ने दिया करारा जवाब, बोले-ऐसे ही फिल्में करूंगा, किसी की चोरी नहीं करता

आलोचकों को अक्षय कुमार ने दिया करारा जवाब, बोले-ऐसे ही फिल्में करूंगा, किसी की चोरी नहीं करता

अभिनेता अक्षय कुमार अक्सर मीडिया की सुर्खियों में रहते हैं। अक्षय कुमार की इस वर्ष एक के बाद एक चार फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं। हालांकि, अक्षय की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं किया है। इसके चलते कई बार सोशल मीडिया पर अक्की ट्रोल्स के निशाने पर भी आ चुके हैं। अक्सर अक्षय को लेकर आलोचना होती है कि वह इतनी सारी फिल्में क्यों करते हैं! हाल ही में एक मीडिया बातचीत के दौरान अक्षय कुमार ने ऐसे सवाल करने वालों को जवाब दिया है। 

बता दें कि इस वर्ष अक्षय कुमार की चार फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। इनमें, बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज, रक्षा बंधन और राम सेतु शामिल हैं। वहीं, एक्टर की एक फिल्म ('कठपुतली') ओटीटी पर रिलीज हुई है। इन सभी फिल्मों में किसी ने भी ऐसा कमाल नहीं किया है, जिसकी उम्मीद अक्षय कुमार की फिल्मों से की जाती है। कई बार लोग खिलाड़ी कुमार की आलोचना करते हुए कहते हैं कि वह इतनी सारी फिल्में क्यों करते हैं? इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अक्षय कुमार ने कहा है कि उन्हें यह बात बिल्कुल समझ नहीं आती है कि लोगों को उनके काम करने से आखिर क्या दिक्कत है? 

एक बातचीत के दौरान जब अक्षय कुमार से पूछा गया कि वह इतना काम क्यों करते हैं कि एक साल में उनकी चार से पांच फिल्में रिलीज हो गईं? इस पर अक्षय ने कहा, 'आप मुझे बताओ, क्या यहां मौजूद कोई भी शख्स अपने बच्चों से पूछता है कि वह इतना काम क्यों करता है?' अक्षय ने आगे कहा, 'लोग अक्सर पूछते हैं कि इतना जुआ क्यों खेलता है? या इतनी पीता क्यों है? लेकिन, कोई अगर ज्यादा काम करता है तो कौन सवाल करता है भला?' अक्षय कुमार ने साल भर में चार-पांच फिल्मों करने का बचाव करते हुए कहा कि वह आगे भी इसी तरह फिल्म करना जारी रखेंगे। उन्होंने कहा, 'मैं साल में चार फिल्में करता हूं। मैं विज्ञापन करता हूं। यह भी सुनिश्चित है। मैं ज्यादा काम करता हूं, लेकिन मैं किसी की चोरी नहीं कर रहा।'