आर्मी का मानवीय पक्ष दिखाती है हितेश क्रिस्टी की सेक्टर बालाकोट

आर्मी का मानवीय पक्ष दिखाती है हितेश क्रिस्टी की सेक्टर बालाकोट

पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद हमेशा से ही बॉलीवुड का पसंदीदा विषय रहा है. पड़ोसी मुल्क की कायराना हरकतो को फ़िल्मकार अलग-अलग ढंग से पर्दे पर उकारते रहे हैं.

गुजराती एनआरआई हितेश क्रिस्टी की सेक्टर बालाकोट इस कड़ी में एक और मील का पत्थर साबित होने जा रही है. वजह, बॉलीवुड की टिपिकल मारधाड़, खुन-खराबे और देशभक्ति के 'ओवरडोज' से उलट सेक्टर बालाकोट भारतीय सेना का मानवीय पक्ष दिखाती है.

"सेक्टर बालाकोट एक पाकिस्तानी आतंकवादी के इन्टेरोगेशन की कहानी है. और इस इन्टेरोगेशन से कई हैरतअंगेज तथ्य निकलकर आते हैं. कहानी को लेकर ज्यादा खुलासा करने के बजाय मैं एक ही बात कहना चाहूंगा कि फ़िल्म आर्मी का मानवीय पक्ष दिखाती है" हितेश क्रिस्टी, जिन्होंने निर्माता होने के साथ ही फ़िल्म का निर्देशन भी किया है, बताते हैं.

मुलतः बडोदा के हितेश क्रिस्टी पेशे से इंश्योरेंस इन्टरप्रेनर है. जिंदगी के चार दशक पूरे करने से पहले ही अपने इंश्योरेंस के कारोबार को तीन देशों - मलेशिया, आस्ट्रेलिया और पापा ञ्यु गिनी - में फ़ैला चुके हैं. पिछले साल कॉरोना लाकडाउन के दौरान भारत में अनअपेक्षित प्रवास के दौरान ही उन्होंने बतौर  निर्माता-निर्देशक बॉलीवुड में पदार्पण की रूपरेखा बनाई.

"फ़िल्मो को लेकर दीवानगी बचपन से ही थी, और कहानी लिखने की चाहत भी. कारोबार के चलते फ़िल्म लेखन का सपना तो पूरा नहीं कर पाया, लेकिन फ़िर बतौर निर्माता-निर्देशक ही पदार्पण का ठान लिया" हितेश आगे बताते हैं.

फ़िल्म का पहला शेड्युल हाल ही में मुंबई के विख्यात बसरा स्टुडियो में पूरा हुआ और अब 20 दिन का फ़िल्मान्कन गुजरात के डांग जिले में किया जाएगा. बतोर निर्माता-निर्देशक पहला प्रोजेक्ट होने के बाद भी हितेश क्रिस्ती ने फ़िल्म का केनवास बड़ा रखा है. बडी  स्टारकास्ट के साथ ही फ़िल्म का छायांकन दिग्गज सुनिल पटेल (यशराज कैम्प की ज्यादातर फ़िल्मो के साथ ही ह्रितिक रोशन-कैटरीना कैफ़ की बैन्ग-बैन्ग, सलमान खान-असीन की रेडी, अनिल कपूर, जान अब्राहम की पागलपंती जैसी सुपरहिट फ़िल्मो के सिनेमेटोग्राफ़र) है, तो क्रिएटिव हेड की जिम्मेदारी जलज सक्सेना ने सम्हाली है. फ़िल्म का संगीत जानेमाने संगीतकार तोशी शबरी ने दिया है. 

"देशभक्ति के रंग में डुबी एक सस्पेन्स-थ्रिलर फ़िल्म होने की वजह से सेक्टर बालाकोट के बारे में रिलीज होने ज्यादा बाते बताना सही नहीं रहेगा, फ़िर भी एक बात मैं दावे से कह सकता हूँ कि हमारी फ़िल्म आपको चौकाएगी" हितेश क्रिस्टी अपनी बात समाप्त करते हुए कहते हैं.