अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के खिलाफ पास हुआ महाभियोग प्रस्ताव

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के खिलाफ पास हुआ महाभियोग प्रस्ताव

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के खिलाफ लाए गए महाभियोग प्रस्ताव के समर्थन में ज्यादातर सांसदों ने वोट किया है। अमेरिकी संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव में यह प्रस्ताव पास हो गया है। इसका मतलब है कि अब डॉनल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही की जाएगी। ट्रंप पर आरोप हैं कि उन्होंने 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में संभावित प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन समेत अपने घरेलू प्रतिद्वंद्वियों की छवि खराब करने के लिए यूक्रेन से गैरकानूनी रूप से मदद मांगी।

विशेषज्ञ मान रहे हैं कि ट्रंप की सत्ता भी फिलहाल सुरक्षित रहेगी क्योंकि महाभियोग की प्रक्रिया निचले सदन में पूरी भी होने के बाद भी रिपब्लिकन बहुमत वाली सीनेट से उसका पास होना मुश्किल है। ट्रंप एक ही सूरत में हट सकते हैं, जब कम से कम 20 रिपब्लिकन सांसद उनके खिलाफ विद्रोह का झंडा उठा लें। फिलहाल इसकी गुंजाइश कम ही है। कहा यह जा रहा है कि महाभियोग का प्रस्ताव रिपब्लिकन्स को एकजुट कर देगा।

आपको बता दें कि डॉनल्ड ट्रंप से पहले अमेरिका के दो और राष्ट्रपतियों के खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही हुई है। 1868 में ऐंड्यू जॉनसन और 1998 में बिल क्लिंटन के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया शुरू हुई थी लेकिन दोनों ही नेता अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहे थे। इसके अलावा रिचर्ड निक्सन ने महाभियोग से पहले ही इस्तीफा दे दिया था।