'लव जिहाद' का नाम सुन लाल-पीली हुईं राखी सावंत, खुद को मुस्लिम बताकर लिया आदिल का पक्ष

'लव जिहाद' का नाम सुन लाल-पीली हुईं राखी सावंत, खुद को मुस्लिम बताकर लिया आदिल का पक्ष

आदिल खान दुर्रानी के साथ जब से राखी सावंत ने अपनी शादी को कबूल किया है, तभी से दोनों की निजी जिंदगी के विवाद आए दिन मीडिया हेडलाइंस में बने रहते हैं। राखी-आदिल का विवाद अब इतना बढ़ गया है कि मीडिया के साथ-साथ यह पुलिस स्टेशन तक पहुंच गया है। बीते दिन राखी की एफआईआर के तहत आदिल को पुलिस ने हिरासत में लिया था। अभिनेत्री ने उन पर पैसे चोरी करने से लेकर मारपीट तक के इल्जाम लगाए थे। इसके बाद जब मीडिया ने राखी से 'लव जिहाद' को लेकर सवाल किए तो वह गुस्से से लाल-पीली हो गईं और उन्होंने मीडिया को मुंहतोड़ जवाब भी दिया।   

राखी सावंत से मीडिया ने हाल ही में 'लव जिहाद' को लेकर सवाल किया। मीडिया कर्मियों के मुंह से यह शब्द सुनकर राखी कुछ ऐसे भड़कीं, जैसे मानो उनको किसी ने जान से मारने की धमकी दे दी हो। दरअसल, राखी से पूछा गया था कि क्या उन्हें लगता है कि पति आदिल ने 'लव जिहाद' के कारण ऐसा किया? इस सवाल पर भड़कते हुए राखी सावंत ने कहा, 'मैं खुद मुसलमान हूं। मैंने इस्लाम कबूल किया है। मुझे हिंदू-मुस्लिम के बारे में कुछ नहीं बोलना है।' इतना कहते हुए राखी गुस्से में वहां से चली गई।