महाशिवरात्रि पर ऐसे करें भोले को प्रसन्न, जानें व्रत और पूजा के शुभ मुहूर्त से लेकर पारण तक का समय

महाशिवरात्रि पर ऐसे करें भोले को प्रसन्न, जानें व्रत और पूजा के शुभ मुहूर्त से लेकर पारण तक का समय

भगवान शिव को दया की मूर्ति भी कहा जाता है. अपने भक्तों का उद्धार करने के लिये भगवान शिव हमेशा तत्पर रहते हैं. यही वजह है कि हिंदू धर्म के अधिकतर अनुयायी भगवान शिव की पूजा करते हैं. भगवान शिव को न केवल सांसारिक लोग बल्कि आध्यात्मिक पथ पर चलने वाले लोग भी अपना पूज्य मानते हैं. सोमवार को भगवान शिव का दिन माना जाता है इसलिये लोगों द्वारा इस दिन भगवान शिव का व्रत रखा जाता है. इसके अलावा हर महीने पड़ने वाली शिवरात्रि के दिन भी भगवान शिव की पूजा की जाती है. लेकिन भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिये सबसे महत्वपूर्ण दिन महाशिवरात्रि का माना जाता है.

साल 2020 में शिवरात्रि
साल 2020 में महा शिवरात्रि का शुभ त्योहार 21 फरवरी को मनाया जायेगा. इस दिन लोग भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिये व्रत भी रखेंगे और उनकी पूजा अराधना भी करेंगे.

निशीथ काल पूजा मुहूर्त:
24:09:17 से
24:59:51 तकमहाशिवरात्रि पारणा मुहूर्त
06:54:45 से
15:26:25 तक 22, फरवरी को
अवधि
0 घंटे 50 मिनट

महाशिवरात्रि: व्रत एवं पूजा विधि:
1.यूं तो भगवान शिव अपने भक्तों की एक सच्ची पुकार से ही प्रसन्न हो जाते हैं लेकिन महाशिवरात्रि के दिन शिव भगवान को प्रसन्न करने के लिये आपको नीचे दी गई पूजा विधि को अपनाना चाहिये.

2.हिंदू धर्म में रखे जाने वाले अन्य व्रतों की तरह ही इस दिन भी सुबह जल्दी उठना चाहिये.
स्नान-ध्यान के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करने चाहिये.

3.पूरे दिन के व्रत में केवल दूध और फल का सेवन करें.
4.सुबह के समय पूजा के बाद ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का 108 बार जाप करें.
5.पूरे दिन किसी के प्रति भी बुरे विचार न रखें और ना ही गलत बोलें.
6.शाम के वक्त पूजा के दौरान महा मृत्युंजय मंत्र का जाप करें.
7.महा मृत्युंजय मंत्र के जाप के बाद शिवजी की आरती करें और लोगों में प्रसाद बांटें.
8.शिवरात्रि को जागरण करना भी अति शुभ माना जाता है इसलिये जागरण कर सकते हैं तो जरुर करें.
9.इस दिन आपको शिवलिंग पर दूध भी अर्पित करना चाहिए.
10.इस दिन व्रत रखते हैं तो दिन में सोयें ना.