तबादले के बाद अपने खास हरिश परसाई को निर्माण शाखा दिला रहा एसी आफ़िस का 'एजेंट' वर्मा

तबादले के बाद अपने खास हरिश परसाई को निर्माण शाखा दिला रहा एसी आफ़िस का 'एजेंट' वर्मा

अपना तबादला आदेश निरस्त कराने में नाकाम होने के बाद अब सहायक आयुक्त कार्यालय का विवादास्पद लेखापाल राजेन्द्र वर्मा अपने खासमखास हरिश परसाई को निर्माण शाखा दिला रहा है.

वर्मा की जगह खरगोन परियोजना प्रशासक के हरिश परसाई का आदेश हुआ है. 

सूत्रो के मुताबिक सहायक आयुक्त जे एस डामोर ने अभी शाखाओ का बंटवारा नहीं किया है, लेकिन राजेन्द्र वर्मा अभी से पूरे खरगोन में कहता फ़िर रहा है कि उसने परसाई को उसकी निर्माण शाखा में सेट कर दिया है.

वजह, राजेन्द्र वर्मा किसी भी हालत में एसी आफ़िस की निर्माण शाखा से अपना प्रभाव नहीं छोड़ना चाहता. इसीलिए वो हरिश परसाई को निर्माण शाखा में सेट करवा रहा है ताकि पीछे से वो ही अपना कन्ट्रोल रख सके.

हरिश परसाई को रिटायरमेन्ट में सिर्फ़ एक साल बचा है, इसीलिए राजेन्द्र वर्मा उसे मोहरा बनाकर निर्माण शाखा में अपनी दूकानदारी बनाए रखना चाहता है.

राजेन्द्र वर्मा खुलेआम दावा करता है कि सहायक आयुक्त जे एस डामोर उसकी जेब में है और तबादला होने के बाद भी वो निर्माण शाखा अपने हिसाब से चलाएगा.