अमेरिका में क्लब फुटबॉल खेल सकते हैं लियोनल मेसी, डेविड बेकहम की इंटर मियामी से करार की तैयारी

अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी अगले सीजन से अमेरिका में क्लब फुटबॉल खेलते दिखाई दे सकते हैं। मेजर लीग सॉकर (एमएलएस) की टीम इंटर मियामी के साथ उनका करार हो सकता है। इंटर मियामी के सह-मालिक इंग्लैंड के पूर्व कप्तान डेविड बेकहम हैं। मेसी फिलहाल फ्रांस के क्लब पेरिस सेंट जर्मेन की ओर से खेलते हैं। उससे पहले वह स्पेन के क्लब बार्सिलोना के सदस्य थे।
द टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इंटर मियामी लियोनेल मेसी के साथ करार करने के करीब है। एमएलएस क्लब का मानना है कि मौजूदा सत्र के अंत में मेसी अपनी टीम पेरिस सेंट जर्मेन को छोड़ देंगे। उनका अनुबंध इस सीजन के बाद समाप्त हो जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, मेसी अगर इंटर मियामी से जुड़ते हैं तो वह एमएलएस में सबसे अधिक भुगतान पाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।